UP News: यूपी के भदोही में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ ऐसा गंदा खेल खेला, जिसकी वजह से अब युवक को पूरी जिंदगी पछताना पड़ेगा.
UP News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शादी का वादा कर एक युवक ने अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. फिर युवक ने किसी दूसरी लड़की के साथ अपना रिश्ता तय कर लिया और शादी की तैयारियां करने लगा. युवक की इस हरकत से आहत होकर युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. मरने से पहले युवती ने वीडियो बनाते हुए धोखेबाज प्रेमी की करतूत उजागर की. अब पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
शादी का वादा कर बना दिया अश्लील वीडियोयह मामला भदोही जिले के एक गांव का है. यहां प्रेमिका ने जहर खाने खाकर अपनी जान दे दी. मरने से पहले उसने अपने परिजन के मोबाइल पर अपना वीडियो बनाया और आरोपी युवक की सारी करतूत बता दी.
वीडियो में युवती कह रही है कि युवक ने उसको शादी का झांसा दिया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर रख ली. बाद में उसने उससे अपना पीछा छुड़ाने के लिए उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और खुद दूसरे लड़की से शादी की तैयारी करने लगा.
प्रेमिका वीडियो में कह रही है कि जब उसने युवक से शादी की बात कही तो आरोपी युवक ने उसे जहर लाकर दिया और कहा कि इसे खाकर मर जाओ. युवक की ये हरकत देख युवती इतनी आहत हुई कि उसने अपनी जान दे दी.
पुलिस ने ये बतायाइस पूरे मामले पर अभिमन्यु मांगलिक एसपी भदोही ने बताया, शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है. उसके परिजनों का कहना है कि गांव के युवक ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए थे. मगर शादी नहीं हुई. केस दर्ज किया गया है. मृतका का वीडियो भी मिल गया है. आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.
You may also like
अभ्यास के दौरान गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा था, जानता था कि कुछ बड़ा होने वाला है: रसेल
जम्मू विश्वविद्यालय ने JKSET/LASET 2024-25 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया
Happy Mother's Day 2025, Quotes And Wishes: मां को समर्पित इस खास दिन पर भेजें प्यार भरे संदेश, शायरी और कोट्स
UP: शादी से कुछ ही घंटे पहले दुल्हन को आया हार्ट अटैक, डांस के बाद होने लगा था पेट में दर्द, वरमाला से पहले थम गई सांसे
सुशासन तिहार : तहसील सूरजपुर और लटोरी में राजस्व सेवाओं का हुआ व्यापक निराकरण