उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राज्य के गोंडा जिले में एक युवक शादी से 10 दिन पहले ही अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया है। घटना के सामने आने को बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, फरार महिला को पुलिस ने बरामद कर लिया है। महिला को खोडारे थाने की पुलिस ने बस्ती जिले के दुबौलिया से बरामद किया है। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में विस्तार से।
फोन पर काफी बातचीत हो रही थी
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की की शादी 4 महीने पहले ही बस्ती जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र में स्थित एक गांव के युवक से तय हुई थी। हालांकि, इस बीच युवक और उसकी सास के बीच फोन पर काफी बातचीत होने लगी। शुरू में परिजनों ने इस बातचीत पर गौर नहीं किया। हालांकि, दोनों के बीच काफी बात होने लगी और लड़की की मां व होने वाले दामाद के बीच काफी नजदीकियां भी दिखने लगीं। ऐसे में परिजनों को दोनों के ऊपर शक हो गया।
शादी टूटी लेकिन बात नहीं बंद हुई
पुलिस के मुताबिक, लड़की के घर वालों को हाल ही में अलीगढ़ में होने वाली सास और दामाद के फरार होने की खबर पता लगी थी। ऐसे में उन्होंने सबक लेते हुए शादी को तुरंत तोड़ दिया। हालांकि, इसके बाद भी युवक और महिला के बीच में संपर्क बना रहा। पुलिस ने बताया है लड़की की शादी की नई तारीख 9 मई को तय की गई थी। हालांकि, बीते शनिवार को महिला (लड़की की मां) और युवक लापता हो गए।
पुलिस ने महिला को बरामद किया
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, महिला के परिजनों ने अपने स्तर पर उसे काफी खोजने की कोशिश की। हालांकि, उन्हें महिला और युवक के बारे में कुछ भी पता नहीं लग पाया। ऐसे में परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और महिला व युवक को बस्ती जिले के दुबौलिया से बरामद कर लिया।
You may also like
मौसम का बदला मिजाज: दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार में आज (3 मई) कैसा रहेगा दिन? आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
हिंदुत्व के मोर्चे पर ममता बनर्जी क्या बीजेपी को कड़ी चुनौती दे रही हैं?
नसीब अपना-अपना' की खड़ी चोटी वाली चंदू अब बन गई हैं हुस्नपरी, तस्वीर देख कहेंगे – सनी लियोनी की जुड़वा..' 〥
VIDEO: गुजरात-हैदराबाद मैच में आमने-सामने की भिड़ंत, शुभममल गिल दो बार अंपायरों पर भड़कीं
पाली में होटल में लगी आग से मची अफरा-तफरी! धुएं का उठा बड़ा गुब्बार, दमकल की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा