Water Heating Tap: सर्दियों में हर घर को गर्म पानी की जरूरत होती है, लेकिन हर कोई महंगा गीजर नहीं खरीद सकता। एक अच्छी कंपनी का 5 लीटर क्षमता वाला इंस्टेंट गीजर भी कम से कम 3500 रुपये का होता है। वहीं, अगर आप बड़ा गीजर खरीदते हैं, तो कीमत और बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आपको सिर्फ 1000 से 1500 रुपये में पानी गर्म करने का बढ़िया जुगाड़ मिल जाए तो कैसा रहेगा।
जी हां, इन दिनों मार्केट में पानी गर्म करने वाले इलेक्ट्रिक टैप का नया और किफायती विकल्प धूम मचा रहा है। यह गीजर से सस्ता तो है ही, साथ ही आपको तुरंत गर्म पानी भी देता है। आइए जानते हैं इसके बारे में… तुरंत मिलेगा गर्म पानी दरअसल, फ्लिपकार्ट पर खास इलेक्ट्रिक टैप उपलब्ध हैं।
जिनके जरिए आप सीधे बाथरूम या सिंक में लगाकर गर्म पानी का मजा ले सकते हैं। यह बिजली से चलता है और तुरंत पानी गर्म करता है। आप इसका इस्तेमाल बाथरूम के साथ-साथ किचन में भी कर सकते हैं।
इंस्टेंट वॉटर गीजर टैप के फायदेतुरंत गर्म पानी: इस टैप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको तुरंत गर्म पानी मिल सकता है।
कम कीमत: अगर आप इसकी तुलना रेगुलर गीजर से करें तो इस टैप की कीमत लगभग आधी है।
आसान इंस्टॉलेशन: आप इसे रेगुलर टैप की जगह कहीं भी फिट कर सकते हैं और इसके लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती।
बिजली की बचत: यह वॉटर हीटिंग टैप बड़े गीजर के मुकाबले कम बिजली की खपत भी करता है।
कितनी है कीमत, कहां से खरीदें?फ्लिपकार्ट पर इस इलेक्ट्रिक टैप (Fortay 99 L Instant Water Geyser) की कीमत 1,599 रुपये है। हालांकि, हमने ऑफलाइन मार्केट में इसकी कीमत भी पता कर ली है और आप इसे दिल्ली की किसी लोकल शॉप से सिर्फ 1000 रुपये में खरीद सकते हैं। जो गीजर के मुकाबले काफी सस्ता ऑप्शन है। आप इसे Amazon और JioMart जैसे कई दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं।
You may also like
राजस्थान के इस जिले में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़! कई राज्यों के युवक-युवतियां कनाडा के नागरिकों से ठगी कर रहे 41 आरोपी गिरफ्तार
जब घर की छप्पर से बरसने लगे चांदी के सिक्के, यूपी में सच हो गई छप्पर फाड़ धन मिलने की कहावत 〥
रचना तिवारी ने स्टेज पर लगाई आग! 'नई सी बोतल ला' पर डांस देख फैंस हुए बेकाबू!
BPL Ration Card Update: Government to Cancel Cards of Ineligible Families from May 1 — Check Full List of Disqualifying Items
.पति को था अपनी ही पत्नी के कपड़े पहनने का शौक, महिला 11 साल तक समझती रही उसे मजाक, जब पता चली सच्चाई तो 〥