बीजिंग, 4 मई . चीन में युवा दिवस करीब आने के समय चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पश्चिमी चीन के शिनच्यांग के अथुशी शहर के हालाचुन कस्बे के श्येयीथ प्राइमरी स्कूल के स्वयंसेवक अध्यापकों को एक जवाबी पत्र भेजा और देश के व्यापक युवाओं को त्योहार की बधाई दी और आशा व्यक्त की.
शी चिनफिंग ने कहा कि आप लोग पार्टी की अपील के मुताबिक, पश्चिम के सुदूर सीमांत क्षेत्र में पढ़ाते हैं और स्थानीय शिक्षा कार्य विकास, जातियों की एकता व प्रगति बढ़ाने तथा सीमांत क्षेत्र की समृद्धि व मजबूती के लिए सकारात्मक भूमिका निभाते हैं. इसके साथ आप लोगों को खुद अवसर मिले और विकास भी हुआ.
शी ने बल दिया कि इधर कुछ साल अधिकाधिक युवा पश्चिम चीन के गांवों में जाकर स्वयंसेवा करते हैं और निस्वार्थ योगदान देते हैं, जो नए युग में चीनी युवाओं की उच्च भावनाओं और जवाबदेही दर्शाता है. उम्मीद है कि व्यापक युवा आदर्श व विश्वास मजबूत कर राष्ट्र और जनता के लिए जरूरी इलाकों में जाकर चीनी आधुनिकीकरण में योगदान देंगे.
श्येयीथ प्राइमरी स्कूल सीमा से सिर्फ 47 किलोमीटर दूर है. हाल ही में इस स्कूल के स्वयंसेवक अध्यापकों ने राष्ट्रपति शी को पत्र लिखकर अपने कार्य की स्थिति और अनुभव की रिपोर्ट की और पश्चिम में जड़ जमाकर सेवा करने का संकल्प व्यक्त किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
आज मंडला जिले में मुख्यमंत्री आदि उत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल
Post Office RD Scheme: Know These Rules Before Investing to Avoid Major Loss
इस्लाम में इंसानियत का खून? मोहम्मद शमी की ex-वाइफ हसीन जहां का भी हुआ हलाला, जानें किसने किया बड़ा खुलासा!… 〥
05 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
मनोरंजन क्षेत्र प्रतिवर्ष देश की अर्थव्यवस्था में 61.2 बिलियन डॉलर का योगदान देता