बीजिंग, 7 मई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फ्रेडरिक मेर्ज़ को जर्मनी का प्रधानमंत्री बनने पर फोन पर बधाई दी.
इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और जर्मनी चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदार हैं. राजनीतिक संबंधों की स्थापना के बाद पिछले 53 सालों में दोनों देश आपसी सम्मान और विश्वास करते हैं, एक-दूसरे के साथ समान व्यवहार करते हैं और उच्च स्तरीय सहयोग से द्विपक्षीय संबंधों का स्वस्थ विकास बढ़ाते हैं.
अब दुनिया में बड़ा परिवर्तन हो रहा है. एकतरफावाद और संरक्षणवाद सक्रिय होने लगे हैं, लेकिन शांति, विकास, सहयोग और समान जीत फिर भी सही रास्ता है और युग का रुझान है, जो नहीं रुक सकता.
शी चिनफिंग ने कहा कि दुनिया में दूसरी व तीसरी बड़ी आर्थिक शक्तियां और वैश्विक प्रभाव वाले प्रमुख देश होने के नाते चीन और जर्मनी को ऐतिहासिक रुझान के अनुरूप आदान-प्रदान, आपसी सीख, एकता और सहयोग मजबूत करना चाहिए, ताकि समान व व्यवस्थित विश्व बहुध्रुवीकरण और समावेशी आर्थिक वैश्वीकरण बढ़ सके.
चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने भी फ्रेडरिक मेर्ज़ को जर्मन प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. ली छ्यांग ने कहा कि चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदार होने के नाते चीन और जर्मनी के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की व्यापक उपलब्धियां और विशाल संभावना है. समानता, आपसी लाभ, सहयोग और समान जीत दोनों देशों का ऐतिहासिक चुनाव है और चीन-जर्मनी संबंधों की विशेषता भी है. हमें सावधानी से इसकी रक्षा करने के साथ विकास करना होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
गुरुग्राम: किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सजग एवं सतर्क रहें सभी अस्पताल: डा. अलका सिंह
जींद : वेयर-हाऊस से गेहूं के 490 बैग चोरी, कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज
गुरुग्राम: जेल लोक अदालत में तीन मामलों का निपटारा
गुरुग्राम नगर निगम के संयुक्त आयुक्त रहे डा. बलप्रीत को दी विदाई
गुरुग्राम: नरसिंहपुर क्षेत्र का दौरा कर निगमायुक्त ने लिया मानसून तैयारियों का जायजा