पटना, 5 मई . भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेता अजय राय की राफेल को लेकर की गई टिप्पणी को शर्मनाक बताया है. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस देश की मर्यादा को खत्म कर रही है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश में विदेशी मुद्दे पर एक रहने की बात है, लेकिन कांग्रेस उस मर्यादा को तोड़ रही है. पहले चरणजीत सिंह चन्नी कुछ कहते हैं और अब अजय राय राफेल विमान को खिलौना बताकर मिर्ची-नींबू टांग रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अब भारत के लोग कांग्रेस पर मिर्ची, नींबू टांग देंगे, यह बात कांग्रेस को याद रखनी चाहिए.
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि यह कितनी भी बैठकें कर ले, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. इंडिया ब्लॉक नाम की चीज अब धरती पर ही नहीं है, यह तो समाप्त हो गया है.
भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में चुनाव आया है, तो कुछ लोग इकट्ठे हो गए हैं, लेकिन नतीजा नहीं निकलने वाला है. महागठबंधन की हार तय है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की जीत तय है.
उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो कांग्रेस के नेताओं को बिहार की याद आती है, चुनाव समाप्त होने के बाद बोरिया बिस्तर लपेट के फिर चले जाते हैं. दिल्ली में कांग्रेस को शून्य मिला था, यहां भी शून्य मिलेगा.
कांग्रेस के बड़े नेताओं के लगातार बिहार दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला जब हरियाणा में ही रिजल्ट नहीं ला पाए, तो बिहार में क्या लाएंगे? उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट बंटवारे को किसी प्रकार के विवाद को नकारते हुए कहा कि हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा और जीतेगा.
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनका काम लोगों को भड़काना है. चुनाव आएगा, लोगों को भड़काएंगे और चले जाएंगे. वे भड़काऊ भाई जान हैं.
–
एमएनपी/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
पति ने की हैवानियत की हदें पार! पत्नी को नशा देकर चालू कर दिया वीडियो, फिर दोस्त को… 〥
भतीजी की इज्जत के पीछे पड़ा अपना ही चाचा, कर डाला घिनापा 〥
वाराणसी: गरज-चमक संग तेज बारिश, गलियों में कीचड़—शादी समारोहों में खलल, टेंट उखड़े
भोपाल शहर में सामान्य हुई विद्युत आपूर्ति
(अपडेट) मप्रः हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम मंगलवार को होंगे घोषित