बीजिंग, 11 मई . सोवियत संघ के महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मास्को के रेड स्क्वायर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया.
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और 20 से अधिक देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के नेताओं को इस समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था.
रूसी जनमत का मानना है कि समारोह में राष्ट्रपति शी चिनफिंग की उपस्थिति का ऐतिहासिक महत्व है, जो द्वितीय विश्व युद्ध की जीत के परिणामों की संयुक्त रूप से रक्षा करने तथा अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय को बनाए रखने के लिए चीन और रूस की दृढ़ इच्छा और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है.
वर्ष 2025 विश्व के लिए विशेष महत्व रखता है. इस वर्ष जापानी आक्रमण के विरुद्ध चीनी जन प्रतिरोध युद्ध, सोवियत संघ के महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ है, साथ ही संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ भी है.
तीन ’80वीं वर्षगांठ’ के विशेष नोड पर खड़े होकर, लोगों के लिए यह आवश्यक है कि वे इतिहास पर नजर डालें और इसका उपयोग वास्तविकता पर चिंतन करने और भविष्य को प्रेरित करने के लिए करें.
गौरतलब है कि विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध न्याय और बुराई, प्रकाश और अंधकार, प्रगति और प्रतिक्रिया के बीच एक निर्णायक लड़ाई थी. एशिया और यूरोप में क्रमशः मुख्य युद्धक्षेत्रों के रूप में, चीन और रूस जापानी सैन्यवाद और जर्मन नाजीवाद के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे खड़े रहे और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की जीत में निर्णायक योगदान दिया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
India Pak ceasefire: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अब सेना ने कर दिए हैं ये खुलासे
चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल
नर्स की आत्महत्या मामले में रिश्तेदार गिरफ्तार
महिला से सोने के कंगन ठगने वाला शातिर हरियाणा से गिरफ्तार
पाकिस्तान क्यों पहुंचा इस मुस्लिम देश का कार्गो विमान, क्या खतरे में है इस्लामाबाद का परमाणु शस्त्रागार?