बीजिंग, 10 मई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग रूस की अपनी राजकीय यात्रा पूर्ण कर और सोवियत संघ की महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह में भाग लेकर पेइचिंग लौट आए.
मॉस्को से विदा होते समय रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री चेर्निशेंको सहित कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी राष्ट्रपति शी को विदा करने हवाई अड्डे पहुंचे. इस अवसर पर रूसी पक्ष की ओर से एक गरिमापूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सैन्य बैंड ने चीन और रूस के राष्ट्रगान बजाए और राष्ट्रपति शी ने सलामी गार्ड की सलामी स्वीकार की.
जैसे ही राष्ट्रपति शी चिनफिंग का विशेष विमान उड़ान भरने के लिए तैयार हुआ, रूसी वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने उन्हें हवाई सुरक्षा प्रदान करते हुए आसमान में एस्कॉर्ट किया, जो इस यात्रा की रणनीतिक महत्ता को दर्शाने वाला एक दुर्लभ दृश्य था.
हवाई अड्डे की ओर जाते रास्ते में भी गर्मजोशी से भरा वातावरण देखने को मिला. सड़क के दोनों ओर स्थानीय निवासियों, चीन की कंपनियों के प्रतिनिधियों और अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने चीन और रूस के राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए शी चिनफिंग को उनकी सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं और हार्दिक अभिनंदन व्यक्त किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
हाई ब्लड प्रेशर कितना खतरनाक हो सकता है? जानें कब फट सकती है दिमाग की नस! कैसे रखें बीपी कंट्रोल? ˠ
महिला कांस्टेबल ने बचाई आत्महत्या करने जा रहे व्यक्ति की जान
गौहर खान की जिंदगी के अनकहे किस्से: शादी से लेकर रैंप वॉक तक
जयपुर में लापता पॉपकॉर्न: 1 लाख रुपये का इनाम, मालिक ने लगाए पोस्टर
पिस्ता: वजन घटाने और सेहत के लिए चमत्कारी ड्राई फ्रूट