बीजिंग, 13 मई . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन की सद्भावना की अनदेखी करने और चीन पर अनुचित रूप से ‘फेंटेनाइल टैरिफ’ लगाने के लिए अमेरिका की आलोचना की. जिसने नशीली दवाओं के नियंत्रण के क्षेत्र में चीन और अमेरिका के बीच बातचीत और सहयोग को गंभीर रूप से प्रभावित किया और चीन के हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया.
चाइना मीडिया ग्रुप के अधीन सीजीटीएन द्वारा विश्व भर के नेटिजनों के लिए जारी एक सर्वेक्षण के मुताबिक 91.8 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि अमेरिका का यह कदम विशिष्ट राजनीतिक हेरफेर और टैरिफ धमकी है, जिसका उद्देश्य इस तथ्य को छुपाना है कि वह नशीली दवाओं के नियंत्रण में अक्षम है. ‘फेंटेनाइल टैरिफ’ ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था को गंभीर रूप से कमजोर कर दिया है और यह चिंताजनक है.
लिन च्येन ने कहा कि फेंटेनाइल अमेरिका की समस्या है, चीन की नहीं और इसकी जिम्मेदारी स्वयं अमेरिका पर है. अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के आंकड़ों से पता चलता है कि 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के लगभग 28 करोड़ अमेरिकियों में से औसतन 12 में से 1 अमेरिकी नशीली दवाओं का उपयोग करता है और विश्व स्तर पर उत्पादित लगभग 60 प्रतिशत दवाएं अमेरिका में आयात की जाती हैं.
सर्वेक्षण में, 91 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना है कि नशीली दवाओं का दुरुपयोग अमेरिकी लोगों के जीवन और सुरक्षा के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है. 94.8 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना है कि नशीली दवाओं का प्रसार अमेरिकी समाज में एक दीर्घकालिक बीमारी बन गई है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला! स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल होगा 'ऑपरेशन सिंदूर, बच्चे सीखेंगे सैन्य पराक्रम
Bike Tips- आइए जानते हैं भारत की सबसे सस्ती बाइक्स के बारें में, जो बढ़ाएगी आपके घर की शोभा
Entertainment News- पाकिस्तानी क्रिकेटर्स जिन्हें बॉलीवुड हसिनाओं से हो गया था प्यार, जानिए इनके बारे में
राजस्थान में एक सांड ने मचाया हंगामा: सीढ़ियां चढ़कर छत पर पहुंचा, JCB बुलानी पड़ी, देखिए अजब घटना
IPL 2025- 17 मई से फिर शुरु हो रहा हैं IPL 2025, जानिए पूरा शेड्यूल