बीजिंग, 6 मई . चीनी राष्ट्रीय आव्रजन प्रशासन ने मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष मई दिवस की छुट्टियों के दौरान देश भर में सीमा निरीक्षण एजेंसियों ने कुल 1 करोड़ 8 लाख 96 हजार चीनी और विदेशी नागरिकों के प्रवेश एवं निकास की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की.
यह संख्या पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 28.7% अधिक रही, जिसमें प्रतिदिन औसतन 21 लाख 79 हजार यात्रियों ने सीमा पार की. इस दौरान 3 मई को सर्वाधिक 22 लाख 97 हजार लोगों ने प्रवेश-निकास किया, जो इस छुट्टियों के दौरान सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा रहा.
चीनी परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस साल 1 से 5 मई तक मई दिवस की छुट्टियों के दौरान पूरे चीन में यातायात ने नया रिकॉर्ड बनाया. इस अवधि में कुल 1 अरब 46 करोड़ से अधिक लोगों ने अंतर-क्षेत्रीय यात्राएं कीं, जो पिछले साल की तुलना में 7.9% की वृद्धि दर्शाता है. यातायात के विभिन्न माध्यमों में रोजाना औसतन 29 करोड़ 31 लाख 90 हजार लोग सफर पर रहे, जिससे देशभर में छुट्टियों के दौरान आवागमन की जबरदस्त गतिविधि देखी गई.
उधर, चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के डेटा सेंटर की गणना के अनुसार, पांच दिवसीय अवकाश के दौरान, देश भर में 31 करोड़ 40 लाख लोगों ने घरेलू यात्रा की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 6.4% की वृद्धि है. घरेलू पर्यटकों का कुल व्यय 1 खरब 80 अरब 26 करोड़ 90 लाख युआन था, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 8.0% की वृद्धि रही.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
रंगीला नवाब वाजिद अली शाह: एक अद्भुत जीवन की कहानी
हरी मिर्च के पौधों के लिए सर्वोत्तम खाद के उपाय
मंदिर से सुनाई पड़ी पटाखों की आवाज तो भड़क गए मुसलमान, हिंदुओं को घेरकर पीटा, बोला- रमजान में हिम्मत कैसे हुई? ˠ
इस देश में दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार होने के बावजूद महंगाई हद पार, कभी अमीर देशों में था शुमार अब मुश्किल से एक वक्त का खाना खा रहे लोग
गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स