नई दिल्ली, 6 मई . राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच पानी की किल्लत ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए तीखा हमला बोला है.
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने मौजूदा जल मंत्री प्रवेश वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है. आतिशी ने कहा है कि दिल्ली के जल मंत्री को यह भी जानकारी नहीं है कि राज्य को पानी किन स्रोतों से मिलता है. यह बात हैरान करने वाली है और उनकी अयोग्यता को दर्शाती है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली को जल आपूर्ति केवल दो प्रमुख नदियों, गंगा और यमुना, से होती है, जिनमें से कोई भी पंजाब से नहीं आती. ऐसे में यह कहना कि पंजाब ने दिल्ली का पानी रोक लिया है, सरासर गलत और भ्रामक है.
उन्होंने तकनीकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिल्ली को गंगा नदी का जल ‘अपर गंगा कैनाल’ से और यमुना का जल ‘मुनक कैनाल’ से मिलता है. उनके अनुसार, इन दोनों स्रोतों से दिल्ली को जल आपूर्ति नियमित रूप से हो रही है और किसी भी तरह की कमी नहीं हो रही है. अगर दिल्लीवासियों को पानी नहीं मिल रहा है, तो इसकी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की बदइंतजामी पर है.
उन्होंने सवाल उठाया कि जिस मंत्री को यह तक नहीं पता कि दिल्ली को कौन-सी नदियों से पानी मिलता है, वह राजधानी की जल व्यवस्थाओं का संचालन कैसे करेंगे?
आतिशी ने इसे दिल्ली की जनता के साथ अन्याय बताया और कहा कि गर्मी के चरम समय में जल संकट सरकार की नाकामी का जीता-जागता उदाहरण है. आम आदमी पार्टी ने इस पूरे प्रकरण को भाजपा सरकार की नीतिगत विफलता करार देते हुए मांग की है कि जल मंत्री को तत्काल प्रभाव से पद छोड़ देना चाहिए.
–
पीकेटी/एबीएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
पाकिस्तानी बोलकर कर दी खूब पिटाई, बाद में पीड़ित ने कर ली आत्महत्या...
IPL 2025: वर्षा बाधित मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया
Met Gala 2025 में Patrick Schwarzenegger और Miley Cyrus का अजीब मुठभेड़
केरल हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: दामाद का ससुर की संपत्ति पर अधिकार नहीं
उमरान मलिक: तेज गेंदबाज की वापसी की राह में बाधाएं