जयपुर, 4 मई . राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वह बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
घूस लेने का यह मामला एक खदान से जुड़ा हुआ है, जिसके बारे में विधायक ने विधानसभा में प्रश्न लगाया था.
एसीबी के डीजी रवि मेहरड़ा ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया, “यह पहला मामला है जब किसी विधायक को घूस लेने के मामले में ट्रैप किया गया है. विधायक जयकृष्ण पटेल ने कुल ढाई करोड़ रुपए की घूस की मांग की थी, जबकि शुरुआत में 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी. इस मामले में 20 लाख रुपए की पहली किस्त आज (रविवार को) ही विधायक द्वारा स्वीकार की गई.”
इसका सिलसिला 4 अप्रैल से शुरू हुआ था, जब विधायक जयकृष्ण पटेल ने एक माइंस मालिक से घूस की डील शुरू की थी. विधायक ने खदान से संबंधित मुद्दे पर विधानसभा में सवाल लगाए थे और फिर उन सवालों को वापस लेने के बदले घूस की मांग की. विधायक ने कुल मिलाकर ढाई करोड़ रुपए की घूस मांगी थी, लेकिन शुरुआती बातचीत में 10 करोड़ रुपए की राशि का जिक्र हुआ था.
शिकायतकर्ता ने पहले ही एक लाख रुपए दे दिए थे और रविवार को 20 लाख रुपए की किस्त लेकर एसीबी को सूचित किया. एसीबी ने पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग की और इस मामले में सबूतों के तौर पर कई ऑडियो और वीडियो भी इकट्ठा किए हैं. विधायक ने घूस की राशि खुद ली और कैश गिनते हुए एसीबी के जाल में फंस गए. इस दौरान विधायक का साथी मौके से फरार हो गया, जो इस घूस के खेल में शामिल था.
प्रेस ब्रीफिंग में डीजी एसीबी रवि मेहरड़ा ने बताया, “यह मामला राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सख्त कार्रवाई का हिस्सा है. हमारे पास विधायक के खिलाफ सभी ठोस सबूत हैं. इस पूरी डील को लेकर शिकायतकर्ता ने हमें सूचित किया था और हमने इस ट्रैप को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. विधायक को रंगे हाथ पकड़ा गया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.”
–
डीएससी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
धनु साप्ताहिक राशिफल, 5 से 11 मई 2025 : दुश्मनों से मिलेगी गुप्त मदद, मन की उथल-पुथल को शांत करेगा परिवार
AIMIM ने ढाका सीट से हिंदू नेता को बनाया उम्मीदवार, ओवैसी का बड़ा दांव
Gold Price Today : सोने व चांदी की कीमत लुढ़की, जानें आपके शहर में क्या कीमतb
Baglamukhi Jayanti 2025: शत्रुओं से मुक्ति और जीवन की बाधाएं दूर करने के लिए करें ये विशेष उपाय
रेप के बाद युवती दोबारा गर्भवती, गुस्साए लोगों ने आरोपी को जूतों की माला पहनाकर थाने पहुंचाया