Next Story
Newszop

मध्य प्रदेश : मुद्रा योजना से लाभान्वित हो रहे शाजापुर के निवासी, सरकार का जताया आभार

Send Push

शाजापुर, 24 मई . केंद्र सरकार की तरफ से आम जनमानस को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं में से एक है ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’. इस योजना से मध्य प्रदेश के शाजापुर के निवासी भी लाभान्वित हो रहे हैं.

मुद्रा योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. यह योजना छोटे दुकानदारों और व्यवसायियों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत, लोगों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे वे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.

इस योजना के लाभार्थी शाजापुर के रहने वाले लखन गोस्वामी ने समाचार एजेंसी से कहा, “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं. यह योजना मेरे लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुई है. इससे व्यवसाय को बढ़ाने में काफी मदद मिली है.”

एक अन्य लाभार्थी मनोज ने बताया कि वह चाय की दुकान चलाते हैं. पिछले काफी समय से परेशान थे. उन्हें अपनी दुकान को आगे बढ़ाने के लिए छोटे लोन की आवश्यकता थी. अंत में उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से 10,000 रुपए मिले.

खास बात यह है कि मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाता है. इसके अलावा, यह लोन विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों के माध्यम से उपलब्ध होता है. योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों को बढ़ावा देना है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना में शिशु कैटेगरी के तहत 50,000 रुपए तक, किशोर कैटेगरी के तहत 50,001 रुपए से पांच लाख रुपए तक, तरुण कैटेगरी के तहत 5,00,001 रुपए से 10 लाख रुपए तक और तरुण प्लस कैटेगरी के तहत 20 लाख रुपए तक के लोन दिए जाते हैं.

एससीएच/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now