मुंबई, 16 मई . ‘रॉकेट सिंह’ में ‘सुनील पुरी’ के किरदार के लिए मशहूर अभिनेता मनीष चौधरी ने अपने को-स्टार रणबीर कपूर की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘सिनेमाई सुपरस्टार’ में से एक बताया. मनीष ने समाचार एजेंसी से बात की और यह भी बताया कि वह ऐसा क्यों मानते हैं.
मनीष चौधरी ने बताया कि वह क्यों मानते हैं कि ‘रॉकस्टार’ फेम रणबीर कपूर आज के उभरते अभिनेताओं में से सबसे अलग हैं. जब उनसे उनके पिछले बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने रणबीर के सुपरस्टार बनने की भविष्यवाणी की थी, तो चौधरी ने विस्तार से इस बारे में बात की.
अभिनेता ने बताया, “मेरा मानना है कि सोशल मीडिया ने खेल को पूरी तरह बदल दिया है. आज के समय में सिनेमाई सुपरस्टार की अवधारणा अब वैसी नहीं रही जैसी पहले हुआ करती थी. पहले के दिनों में अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, राज कपूर या धर्मेंद्र जैसे स्टार्स को देखने के लिए थिएटर जाना बहुत बड़ी बात लगती थी. बड़े पर्दे के माध्यम से हम उनके साथ एक खास रिश्ता जोड़ पाते थे. हालांकि, आज के समय में सोशल मीडिया पर एक्टर्स एक्टिव रहते हैं, जो कहीं न कहीं उनकी चमक को कम करने का काम करता है. रणबीर कपूर और शाहरुख खान सच्चे सिनेमाई सुपरस्टार में से एक हैं.”
मनीष चौधरी ने साल 2009 में रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ में ‘एनिमल’ अभिनेता के साथ काम किया, जिसमें रणबीर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में मनीष चौधरी ने कहा, “बॉलीवुड में मेरा सफर बहुत ही संतोषजनक रहा है. जून में मैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तीस साल पूरे करने जा रहा हूं. मेरा सफर शानदार और पुरस्कृत रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह कई और सालों तक जारी रहेगा.”
अभिनेता ने अपने अगले प्रोजेक्ट्स के साथ सिनेमा और ओटीटी के साथ ही अन्य मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए. अभिनेता का मानना है कि सिनेमा हो या ओटीटी, दर्शक चाहते हैं कि कलाकार नए और शानदार कंटेंट के साथ सामने आएं और दोनों में बेहतरीन काम करें.
अभिनेता से पूछा गया कि हाल में आए किस प्रोजेक्ट का आप हिस्सा बनना चाहते थे. इस पर उन्होंने बताया, “मुझे ‘किल’ में काम करना अच्छा लगता. निखिल भट्ट ने फिल्म के लेखन और निर्देशन में बेहतरीन काम किया है. जिस तरह से उन्होंने एक्शन और इमोशन को एक साथ पिरोया है, वह कुछ ऐसा है जो हिंदी सिनेमा में काफी समय से नहीं देखा गया है.
–
एमटी/जीकेटी
You may also like
श्रीनगर, गांदरबेल और हिंदवाड़ा में कई ठिकानों पर एसआईए ने मारा छापा
'उसे कप्तान मत बनाओ'- जसप्रीत बुमराह को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
हिमाचल सहकारी बैंक से 11.55 करोड़ की ऑनलाइन ठगी, बैंक सर्वर हैक कर दो दिन में उड़ाई रकम
India-US Trade Talks: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर आज से बातचीत, शून्य टैरिफ लागू करने का ट्रंप करते रहे हैं दावा
job news 2025: कांस्टेबल के पदों के लिए कर सकते हैं आप भी आवेदन, आज हैं लास्ट डेट