चंडीगढ़, 28 अप्रैल . मार्शल ऑफ द एयर फोर्स अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट-2025 के छठे संस्करण की शुरुआत मंगलवार से होगी. डीजी एडमिन वीएसएम, एयर मार्शल एस शिवकुमार ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर एयर मार्शल बीके गर्ग शामिल होंगे, जबकि समापन पर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के शिरकत करने की उम्मीद है.
डीजी एडमिन वीएसएम, एयर मार्शल एस शिवकुमार ने से बात करते हुए कहा, “हॉकी टूर्नामेंट कल (मंगलवार) से शुरू होगा, जो 6 मई तक चलेगा. एओसीएनसी, मेंटेनेंस कमांड, एयर मार्शल वी.के. गर्ग टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे. यह टूर्नामेंट लीग स्टेज में राउंड-रॉबिन प्रारूप में होगा, उसके बाद नॉकआउट राउंड भी होंगे. फाइनल मैच 6 मई को होगा. उम्मीद है कि टूर्नामेंट के समापन समारोह में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह शिरकत करेंगे. इस अवसर पर वह फाइनल जीतने वाली टीम और रनर अप टीम को पुरस्कार भी देंगे.”
उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि मार्शल ऑफ द एयर फोर्स अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट-2025 सफल साबित होगा और साथ ही सभी टीमें अच्छा खेल दिखाएंगी. इस बार बांग्लादेश एयरफोर्स की टीम भी इसमें हिस्सा लेगी, बाकी तीनों सेनाओं से भी टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.”
बता दें कि 1965 के भारत-पाक युद्ध के नायक के रूप में प्रसिद्ध अर्जन सिंह, केवल एक सैनिक नहीं, बल्कि सच्चे राष्ट्रभक्त थे, जिन्होंने अपनी अंतिम सांस तक अनुशासन और समर्पण की मिसाल कायम की थी. 1938 में, अर्जन सिंह ने 19 साल की उम्र में रॉयल एयर फोर्स क्रैनवेल में ट्रेनिंग के दौरान भारतीय कैडेट्स के बैच में टॉप किया था. अर्जन सिंह वहां तैराकी के अलावा एथलेटिक्स और हॉकी टीमों के उपकप्तान भी थे.
यह टूर्नामेंट मार्शल ऑफ द एयर फोर्स अर्जन सिंह की 106वीं जयंती मनाने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट का उद्देश्य हॉकी के खेल को बढ़ावा देना, टीमों के बीच सौहार्द बढ़ाना और मार्शल ऑफ द एयर फोर्स अर्जन सिंह की विरासत को बढ़ावा देना शामिल है.
–
एफएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
अर्थतंत्र की खबरें: 'अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी का असर नहीं' और अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी की होगी ज्यादा मांग
RBI के नए ATM ट्रांजेक्शन नियम 1 मई से लागू: शुल्क, संशोधित सीमा - सब कुछ जो आपको जानना चाहिए
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला, गुजरात टाइटंस में डेब्यू करेगा यह खिलाड़ी
बेवफा निकली है तू! पति ने कर्ज लेकर पढ़ाया, रेलवे में नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट ⤙
वित्त वर्ष 25 में सोने ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, इक्विटी को भी पछाड़ा : एनएसई