Next Story
Newszop

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने विदेश मंत्री से की बात, पहलगाम आतंकी घटना की निंदा

Send Push

नई दिल्ली, 29 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद की स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन किया. इस बातचीत की जानकारी जयशंकर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर दी.

उन्होंने लिखा, “संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से फोन पर बातचीत हुई. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, जिसके लिए भारत उनका आभारी है.”

जयशंकर ने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने आतंक के खिलाफ जवाबदेही की आवश्यकता पर सहमति जताई. उन्होंने दोहराया कि भारत इस हमले के अपराधियों, योजनाकारों और उनके समर्थकों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा से जुड़े शीर्ष अधिकारियों की एक आपातकालीन बैठक आयोजित हुई. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत निर्णायक कार्रवाई करेगा. उन्होंने सशस्त्र बलों पर पूरा विश्वास जताते हुए उन्हें “मोड, लक्ष्य और समय” चुनने की पूरी स्वतंत्रता दी है.

यह कड़ा रुख पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद आया है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे.

सूत्रों के अनुसार, यह बैठक “अत्यधिक संवेदनशील और असाधारण” थी और आने वाले समय में भारत की प्रतिक्रिया की दिशा तय करने वाली मानी जा रही है. सरकार की स्पष्ट मंशा है कि आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका जवाब निर्णायक रूप में दिया जाएगा.

बता दें कि इस आतंकी कृत्य के बाद दुनियाभर के नेताओं ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई है और आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की है. साथ ही आतंकी घटना की कड़ी निंदा की है.

डीएससी/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now