नई दिल्ली, 15 मई . नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने शॉटगन इवेंट्स (ट्रैप और स्कीट) के लिए नेशनल सिलेक्शन ट्रायल्स (एनएसटी) 2 और 3 की तारीखों की घोषणा कर दी है. ये ट्रायल्स क्रमशः नई दिल्ली और भोपाल में 21 मई और 1 जून 2025 से आयोजित किए जाएंगे. ये ट्रायल्स वर्ष के आगे के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए भारतीय टीम के चयन में अहम भूमिका निभाएंगे, जिनमें दो आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (इटली और ग्रीस), 16वीं एशियाई चैंपियनशिप (कजाकिस्तान), आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप (भारत – सितंबर) और तीसरे एशियन यूथ गेम्स (बहरीन – अक्टूबर) शामिल हैं.
एनएसटी 2 का आयोजन 21 से 26 मई, 2025 तक डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, नई दिल्ली में किया जाएगा. स्कीट क्वालिफिकेशन 21 मई को होगा, जबकि फाइनल्स 23 मई को आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद ट्रैप स्पर्धा 24 से 26 मई के बीच आयोजित की जाएगी.
जूनियर एथलीट्स के लिए विशेष सूचना यह है कि जिनकी भागीदारी जर्मनी के सुहल में होने वाले आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में है, उनके स्कोर को एनएसटी 2 के लिए मान्य माना जाएगा और उन्हें “शून्य” नहीं दर्शाया जाएगा. इसलिए शॉटगन वर्ग के जूनियर्स के लिए अलग से कोई चयन ट्रायल आयोजित नहीं किया जाएगा.
एनएसटी 3 का आयोजन 1 से 8 जून, 2025 तक मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी, भोपाल में किया जाएगा. स्कीट स्पर्धा 1 से 4 जून तक चलेगी और फाइनल्स 4 जून को होंगे. इसके बाद ट्रैप स्पर्धा 5 से 8 जून तक आयोजित की जाएगी और फाइनल्स 8 जून को होंगे.
चयन ट्रायल्स में भाग लेने की पात्रता 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कॉम्पिटीशन (एनएससीसी) और तीसरी दिग्विजय सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में किए गए प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित की गई है. पात्रता के लिए निम्न न्यूनतम स्कोर आवश्यक हैं:
पुरुषों के लिए: ट्रैप और स्कीट (सीनियर) – 110 अंक (जूनियर) – 100 अंक
महिलाओं के लिए: ट्रैप और स्कीट (सीनियर) – 95 अंक, (जूनियर) – 90 अंक
इसके अतिरिक्त, खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ी किसी भी स्कोर के बावजूद इन ट्रायल्स में भाग लेने के लिए पात्र होंगे.
–
आरआर/
You may also like
पत्नी और 16 साल की बेटी की हत्या कर जौहरी ने की आत्महत्या, हिला कर रख देगी महाराष्ट्र की ये खबर
RCB अब कटाएगी प्लेऑफ का टिकट... रजत पाटीदार फिट, ये खिलाड़ी भी हुए वापसी को तैयार
मातारानी ने बदली अपनी चाल, 4 राशियों की हो गई अच्छे दिनों की शुरुआत, अब कारोबार में होगा दुगना फायदा
आज का मीन राशिफल, 16 मई 2025 : भागदौड़ ज्यादा रहेगी लेकिन मेहनत का मिलेगा पूरा लाभ
आज का कुंभ राशिफल, 16 मई 2025 : कारोबार में होगा लाभ, विरोधी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे