बीजिंग, 27 अप्रैल . तीसरा चीन प्रौद्योगिकी नवाचार उपलब्धि परिवर्तन मेला 26 अप्रैल को मध्य चीन के आनह्वी प्रांत की राजधानी हेफेई शहर में शुरू हो गया है. इस अवसर पर चीनी विज्ञान अकादमी के भौतिक और रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान ने अपने नवीनतम 10,000-वाट तरल हीलियम प्रशीतन मशीन का प्रदर्शन किया है. इस माध्यम से तरल हीलियम प्रशीतन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में चीन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का दर्शाया जा रहा है.
चीनी विज्ञान अकादमी के भौतिक और रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान के शोधकर्ता हु चोंगज्वुन के मुताबिक इस मशीन के सभी मुख्य घटक स्वदेशी रूप से विकसित किए गए हैं. मशीन की कुल लंबाई लगभग 28 मीटर है, जिसका व्यास चार मीटर से अधिक है. इस उपकरण का उपयोग राष्ट्रीय प्रमुख वैज्ञानिक अवसंरचना त्वरक-चालित रूपांतरण अनुसंधान उपकरण में किया जाएगा.
बता दें कि 10,000-वाट तरल हीलियम प्रशीतन मशीन माइनस 269 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर काम करने वाली प्रशीतन मशीन है. इसे इंजन के पुर्जों को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह त्वरक और नियंत्रित नाभिकीय संलयन जैसी बड़ी वैज्ञानिक सुविधाओं में अत्याधुनिक अनुसंधान के लिए प्रमुख उपकरण है. वर्तमान में इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (आईटीईआर) में इसी तरह की तीन प्रशीतन मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
The post first appeared on .
You may also like
Google TV's Home Panel Rolls Out Widely to Chromecast and Other Devices
उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा 8 लेन एक्सप्रेसवे, 120 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन
डंपर मालिकों ने झुंझुनू परिवहन कार्यालय पर किया प्रदर्शन
पहलगाम हमले पर राकेश टिकैत ने कहा, 'इससे फायदा-नुकसान किसे हुआ, इसकी भी जांच हो'
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम बोले, 'शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को भेजा गया नोटिस'