कैमूर, 7 मई . बिहार के कैमूर में पुलिस ने बुधवार को भगवानपुर गोलीकांड मामले में हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को 18 जिंदा कारतूस और 18 खोखे बरामद हुए हैं. वहीं, मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर है.
जानकारी के अनुसार, बकाया पैसे की लेन-देन मामले में 5 मई को गोलीबारी की घटना हुई थी. इस घटना में घायल दो युवकों का अभी वाराणसी में इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इसी सिलसिले में बुधवार को हथियारों की खेप के साथ दो की गिरफ्तारी हुई. हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.
कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने प्रेसवार्ता करके बताया, “बीते 5 मई को भगवानपुर थाना अंतर्गत बहुरी सुनरी रोड पर गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें मरची गांव के लव पांडेय उर्फ बमबम पांडेय को पेट में गोली लगी थी. वहीं, अंतू यादव को पीठ में गोली लगी थी. इन दोनों का अभी भी बनारस में इलाज चल रहा है. घायलों के बयान पर नामजद 5 अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद पुलिस की कार्रवाई में कई जगह छापेमारी की गई. इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि घटना में प्रयोग हुए हथियार और अन्य हथियार के साथ इस घटना से संबंधित लोग कसेर गांव में हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ शिव शंकर कुमार ने गठित टीम के साथ कसेर गांव पहुंचे और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.”
उन्होंने बताया, “आरोपियों के पास से पांच, एक नली एवं दो नली वाली देसी बंदूक, 12 बोर एवं 315 बोर के पांच जिंदा कारतूस और 18 खोखा बरामद किया गया. पूछताछ में पता चला कि बकाया पैसे के लेन-देन को लेकर मीटिंग हुई थी, जिस दौरान बहस बढ़ने पर गोली चली. इस घटना में मुख्य आरोपी कसेर गांव निवासी अभय पांडेय, पिता दाऊ पांडेय है, जो अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.”
–
एससीएच/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव, पड़ोसी देश किसके साथ?
ये नेता बना भारत का सबसे बेस्ट मुख्यमंत्री, भौकाल ऐसा आस पास भी नहीं फटक पाया कोई CM ˠ
Petrol-Diesel Price: जाने देश के महानगरों सहित राजस्थान में आज क्या भाव बिक रहा हैं पेट्रोल और डीजल
Pakistan Stunned By India's Counter Attack : भारत के जवाबी हमले से थर्राया पाकिस्तान, भारतीय सेना ने 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए
Bharat pak war : भारतीय ड्रोन हमले में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम तबाह! पीएसएल खिलाड़ी की जान खतरे में..