जमशेदपुर, 11 मई . जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत सरमदा गांव में एक वाहन चालक का शव रविवार को पेड़ से लटकता पाया गया. मृतक की पहचान 51 वर्षीय माधव सरदार के रूप में हुई है. वह इसी गांव के रहने वाले थे. उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
माधव एक ट्रांसपोर्टर के अधीन डंपर चलाते थे. परिजनों का कहना है कि वह हर रोज की तरह रविवार को सुबह करीब सात बजे अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकले थे. करीब दो घंटे बाद गांव के कुछ लोगों ने उनका शव गांव से थोड़ी दूर जुड़ीटुंगरी नामक जगह पर एक पेड़ पर लटकता देखा. जानकारी पाकर परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. पोटका थाने की पुलिस ने शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा.
परिजनों ने पुलिस के समक्ष आशंका जताई है कि उनकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है. उनका कहना है कि माधव सरदार कभी आत्महत्या नहीं कर सकते. घर में न तो किसी तरह का विवाद था और न कोई परेशानी. पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू ने बताया कि परिवार के अलावा अन्य लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है. पुलिस आत्महत्या और हत्या, दोनों एंगल पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति कुछ स्पष्ट हो सकती है. तहकीकात पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.
झारखंड में हाल में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं. 9 मई को झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय सूरज उरांव का शव पेड़ से लटका पाया गया था. खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र में 25 अप्रैल को सीपीआई एमएल के कार्यकर्ता डूंगी गांव निवासी 35 वर्षीय राम सिंह मुंडा का शव भी जंगल में एक पेड़ पर झूलता पाया गया था.
–
एसएनसी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
India-Pak tension: जयपुर के बस्सी में मिला भारी मात्रा में विस्फोटक, ले जा रहे थे गाड़ी में भरकर, पुलिस और प्रशासन के....
टूरिस्ट फैमिली: राजिनीकांत और प्रभुदेवा ने की फिल्म की सराहना
पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, अब भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति : सपा प्रवक्ता फखरुल हसन
चीन के दुश्मनों को 6th जेनरेशन फाइटर जेट से पाट देना चाहता है जापान? भारत के पार्टनर को दिया GCAP विमान का ऑफर
Virat Kohli Retire From Test Cricket: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, अब सिर्फ वनडे मैच ही खेलेंगे