मुंबई, 12 मई . भारतीय सेना ने संयुक्त प्रेस ब्रिफिंग के माध्यम से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी. शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने सोमवार को इसकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि सेना ने साबित किया कि भारत किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.
शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा, “भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ करके करीब 200 आतंकवादियों को मार गिराया और पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया. भारत ने रणनीति के तहत नागरिकों को नुकसान पहुंचाए बिना सिर्फ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया.”
शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंक फैला रहा है, और भारत ने यह साबित किया है कि वह किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. पूरा देश पीएम मोदी के नेतृत्व और निर्णयों के साथ खड़ा है.”
विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “युद्ध शुरू होने से पहले राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, इमरान मसूद, अजय राय, ममता बनर्जी और अन्य विपक्षी नेताओं ने जो बयान दिए थे, वो आज सबके सामने हैं. अब ये सभी नेता अपने मुंह के बल गिरे हैं और दुनिया ने यह देखा है.”
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने सेना को पूरा अधिकार दिया है कि वे आवश्यक कदम उठा सकें. राहुल गांधी के राजनीति करने से देश जीत नहीं सकता. उन्हें देश और विदेश में भारत के खिलाफ बोलना बंद करना चाहिए, यही राष्ट्रहित में है.”
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान 6-7 मई देर रात भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान के अंदर नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया. बौखलाए पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात भारत में ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिसकी प्रतिक्रिया में भारत की तीनों सेनाओं ने संयुक्त सैन्य कार्रवाई करके इसका जवाब दिया. वहीं, 10 मई की शाम पांच बजे से सीजफायर लागू हुआ.
भारतीय सेना के अधिकारियों ने प्रेस ब्रीफिंग करके जानकारी दी कि सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ी.
–
एससीएच/एकेजे
You may also like
इसराइल पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत के पक्ष में इतना खुलकर क्यों रहा?
JEE Advanced 2025 के एडमिट कार्ड जारी! जानें कहां से और कैसे करें डाउनलोड, परीक्षा से पहले जाने जरूरी निर्देश
IPL के एक मैच से कितनी कमाई करता है BCCI? यहां देखें नए शेड्यूल से लेकर कमाई तक पूरी जानकारी
अजमेर होटल अग्निकांड में बड़ा एक्शन! 6 मौतों के बाद मालिक और मैनेजर गिरफ्तार, फायर NOC समेत कई नियमों की उड़ाई गई धज्जियाँ
शादी के बाद भी क्यों हो जाता है किसी और से प्यार, क्या हो सकती हैं Extramarital Affairs की वजह