रांची-पंचकूला, 27 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद से देशभर के लोगों में गुस्सा है. लोगों ने पीएम मोदी से अपील की है कि इस बार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. जिससे भविष्य में पाकिस्तान इस तरह की हरकत न कर पाए.
रांची के लोगों ने रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. भाजपा कार्यकर्ता संजय जायसवाल ने मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद न्यूज एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का इंतजार रहता है. क्योंकि, वह इस कार्यक्रम के माध्यम से कई योजनाओं को नई-नई जानकारियों को हमारे बीच लेकर आते हैं. लेकिन, इस बार बहुत गुस्सा था. पहली बार मन की बात कार्यक्रम को इतने गुस्से से सुना है. क्योंकि, अभी कुछ दिन पहले ही पहलगाम में हमारे निर्दोष भारतीयों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया. महिला के सामने उसका पति, मां के सामने उसके बेटे की हत्या कर दी गई. ऐसे आतंकियों को खदेड़ने का वक्त आ गया है. पीएम मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में आतंकियों पर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.
भाजपा कार्यकर्ता चिंता देवी ने कहा कि इस बार मन अंदर से दुखी है. जिस तरह से पहलगाम में आतंकियों ने हमला कर हमारे लोगों को मौत के घाट उतारा है. वह घटना याद कर दिल रोता है. हम पीएम मोदी से मांग करते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
भाजपा कार्यकर्ता आशा देवी ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ उसकी जितनी निंदा की जाए कम है. ऐसे लोग भी उस आतंकी घटना में मारे गए, जिनकी अभी हाल ही में शादी हुई थी. जिन आतंकियों ने हमारे लोगों को मारा है. हमारी सरकार उनके खिलाफ सख्त एक्शन ले. पाकिस्तान को इस बार सबक सिखाना जरूरी है.
दूसरी ओर पंचकूला में हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने मन की बात कार्यक्रम को सुना. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “पहलगाम में निहत्थे भारतीयों के संग हुई बर्बरता की पीड़ा हम सभी के मन में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इसी पीड़ा को अपने शब्दों में व्यक्त किया. आज हर भारतीय का खून खौल रहा है, आतंकियों और उनके आकाओं के विरुद्ध आक्रोश भारत समेत पूरी दुनिया में है. इस जघन्य हत्याकांड की निंदा तथा आतंकवादियों के विरुद्ध इस लड़ाई में पूरा विश्व 140 करोड़ भारतीयों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है.”
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
सूरत में मोबाइल की लत से बच्ची ने उठाया आत्मघाती कदम
नाड़ी देखकर ऐसे पता लगाया जाता है कि कौन सी बीमारी है और क्या होगा उपचार ⤙
रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारी नुकसान, शेयर बाजार में गिरावट का कारण
Steal the Spotlight on Your First Night with a Glamorous Janhvi-Inspired Bralette Blouse
अमीरों के अजीब शौक: सुपरयॉट पर काम करने वाली महिला की कहानी