नई दिल्ली, 23 मई . भारत-पाक सीजफायर पर कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार पर सरेंडर करने के आरोप में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरेंडर करने काम तो कांग्रेस ने 1991 में किया था. अब समय आ गया है कि इस समझौते जांच की जाए कि किन परिस्थितियों में यह समझौता हुआ.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि 1991 का समझौता तब हुआ था जब कांग्रेस समर्थित सरकार सत्ता में थी. इसे 1994 में लागू किया गया था जब नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री थे. उस समझौते में आपने कहा था कि हमारी सेना कहां तैनात होगी, नौसेना कहां तैनात होगी, वायुसेना कैसे कार्रवाई करेगी और ये सब 15 दिन पहले बताना होगा, क्या ये देशद्रोह नहीं है? दूसरा सवाल यह है कि आर्मी कह रही है कि हमने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. विदेशी मीडिया में खबरें प्रकाशित हो रही हैं कि भारत जो कह रहा है, वह सही है.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकवादी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए. उसे पाकिस्तान सरकार 14 करोड़ रुपया दे रही है. पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दी है. फिर भी विपक्ष हिसाब मांग रहा है. भाजपा सांसद ने कहा कि मेरा कांग्रेस से सीधा सवाल है कि यह जो समझौता आपने किया, यह किन परिस्थितियों में किया? क्योंकि, सेना की बातें तो संसद में भी चर्चा नहीं की जाती हैं. आजादी के बाद से हम अपने हिस्से के कश्मीर के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और दुश्मन देश पीओके के लिए लगातार आतंकी गतिविधि करने में लगा हुआ है. कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम देखिए, कांग्रेस ने 1950 में नेहरू-लियाकत समझौता किया. 1960 में सिंधु जल समझौता, आतंकवादी हमलों में हमारे किसान मारे जाते हैं और कांग्रेस उन्हें पानी पिलाते रही. इसके बाद 1975 में शिमला समझौता कर लिया. कांग्रेस ने 2012 में वीजा इतना फ्री कर दिया कि 40 हजार पाकिस्तानी यहां आए और यहीं के होकर रह गए. भारत सरकार उनकी खोज कर रही है. भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए देश को बर्बाद और बेचने का काम किया. अब समय आ गया है कि इस समझौते की जांच की जाए कि किन परिस्थितियों में यह एग्रीमेंट हुआ.
पहलगाम हमले के बाद विपक्ष द्वारा सरकार का समर्थन करने के बाद विपक्ष के रुख में बदलाव पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि विपक्ष को समझ में नहीं आ रहा था कि पाकिस्तानी सीमा में घुसे बिना इतना बड़ा हमला कैसे संभव था. वे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत भी मांगते रहे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से उठाए गए सवालों पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है? कभी भाजपा को सेना पर सवाल उठाते देखा है? हम भी विपक्ष में रहे हैं. कुछ वर्षों को छोड़ दें तो कांग्रेस ने इस देश पर 60 साल तक राज किया. तब भी हमने कभी सेना पर सवाल नहीं उठाया. इस देश में सेना पर कभी सवाल नहीं उठाया जाता. हमें अपनी सेना पर गर्व है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान को कांग्रेस द्वारा राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने पर भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस को अपनी सेना या प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं है, वोट बैंक की राजनीति के लिए वह पाकिस्तान पर भरोसा करती है. उसे पाकिस्तान की पार्टी बन जाना चाहिए. कांग्रेस का नाम बदलकर पाकिस्तानी कांग्रेस पार्टी कर देना चाहिए.
कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को सबसे बड़ा देशभक्त बताए जाने पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि दूसरों का विश्लेषण करना मेरा काम नहीं है. मैं अपने नेता के बारे में जानता हूं. मोदी के रहते सब कुछ संभव है. मोदी के रहते देश सुरक्षित है. और मोदी के रहते भारत का नाम दिन-प्रतिदिन रचनात्मक तरीके से दुनिया भर में बढ़ रहा है.
इंदिरा गांधी ‘आयरन लेडी’ थीं, के सवाल पर भाजपा सांसद ने कहा कि देखिए, मैं किसी और के बारे में बात नहीं करना चाहता. मैं इतना जानता हूं कि कई वर्षों के बाद देश और दुनिया ने माना है कि मोदी से ताकतवर कोई भारतीय प्रधानमंत्री नहीं हुआ. उनकी ताकत का असर इस बात से जाहिर होता है कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसे बिना ही आतंकियों के ठिकानों और उनके एयरबेस को तबाह कर दिया. इस कार्रवाई से पूरा पाकिस्तान हिल गया है. पाकिस्तान में आज स्थिति ऐसी है कि वहां पर गृहयुद्ध हो सकता है और यह मोदी का कमाल है.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
चलती बाइक पर लड़की ने युवक को 14 बार चप्पल से पीटा, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान!
दिल्ली में कोविड-19 को लेकर अलर्ट, अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश
पीएम मोदी शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जुटेंगे सभी राज्यों के प्रतिनिधि
कार की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौत
गंगा नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत