Next Story
Newszop

रुबीना दिलैक के लिए 'बैटलग्राउंड' में क्या थी असली परीक्षा? एक्ट्रेस ने खोला राज

Send Push

मुंबई, 29 अप्रैल . मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहे रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ में मुंबई स्ट्राइकर्स की टीम को लीड कर रही हैं. वह दिल से और समझदारी से अपनी टीम का नेतृत्व करती हैं.

एक्ट्रेस ने बताया कि शो में ‘मुंबई स्ट्राइकर्स’ की मेंटर होने के नाते उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती टीम मेंबर्स को एकजुट करना था.

रुबीना दिलैक ने अपने शूटिंग के अनुभव को शेयर किया और कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि शूटिंग में बहुत मेहनत लगती है, लेकिन इसमें खुशियां और एक-दूसरे से जुड़ाव भी होता है. एक नाजुक सा धागा है जो हम सभी को जोड़कर रखता है, चाहे वे कंटेस्टेंट्स हों या मेंटर्स. इस भागदौड़ में भी एक खूबसूरती भरा तालमेल बन जाता है. शूटिंग 15-16 घंटे चलती है, जो शारीरिक रूप से थका देने वाली होती है, लेकिन फिर भी जोश, जुनून और सबका मिलकर काम करना इसे खास बना देता है. इस सफर के कुछ ऐसे पल हैं, जो हमेशा दिल में बसे रहेंगे.”

एक्ट्रेस ने अपने शो ‘बैटलग्राउंड’ में ‘मुंबई स्ट्राइकर्स टीम’ को लीड करने के बारे में कहा, “हर कंटेस्टेंट की अपनी कहानी होती है, वे अलग-अलग जगहों से आते हैं, उनकी अपनी ताकतें और जिंदगी को देखने का अलग नजरिया होता है. ऐसे में सभी को एक ही लक्ष्य के लिए एकजुट करना आसान नहीं होता. लेकिन यहीं से असली परीक्षा शुरू होती है, जब आप सबकी बातें ध्यान से सुनते हैं, उन्हें समझते हैं, और ऐसा माहौल बनाते हैं जहां हर कोई खुद को महत्वपूर्ण महसूस करे.”

शो में मेंटरशिप को लेकर उन्होंने कहा कि मेंटरशिप का मतलब सिर्फ निर्देश देना नहीं है, बल्कि किसी को यह समझने में मदद करना है कि उसका मजबूत पक्ष क्या है, किस चीज में वह पीछे है, और वह भीतर से कैसे आगे बढ़ सकता है. किसी के भीतर छुपी क्षमता को जगाना, न कि उस पर अपने नियमों को थोपना है. उन्होंने कहा, “मैं भाग्यशाली रही हूं कि मेरी जिंदगी में भी ऐसे अच्छे मेंटर्स रहे हैं जिन्होंने मुझे सही दिशा दी. अब मैं चाहती हूं कि मैं भी किसी और के लिए वही रोल निभाऊं.”

‘बैटलग्राउंड’ अमेजन एमएक्स प्लेयर पर फ्री स्ट्रीमिंग है.

पीके/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now