मोतिहारी, 4 मई . बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन रविवार को मोतिहारी पहुंचे. यहां उन्होंने पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले चुनाव में भाजपा विकास के मुद्दे पर ही मैदान में उतरेगी.
मोतिहारी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अभी चुनाव में देरी है. इस साल होने वाले चुनाव में भाजपा का मुद्दा विकास ही होगा. हमने जो विकास के काम किए हैं, उसी मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी नीति क्या है, नियत क्या है, मुद्दा क्या है, यह न वे जानते हैं और न ही जनता जानती है.
इससे पहले जिला अतिथि गृह में पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण निगम, बीएसआरडीसीएल, एनएच एवं एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की प्रगति को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री ने हिस्सा लिया.
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा योजनाओं को निर्धारित समयसीमा एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान सांसद राधामोहन सिंह, बीएसआरडीसीएल के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
महात्मा गांधी की कर्मभूमि में मंत्री नितिन नबीन ने मोतिहारी स्थित चरखा पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “यह वही पुण्यभूमि है, जहां से बापू ने सत्याग्रह की ज्वाला प्रज्वलित की थी, जिसने देश को आजादी की राह दिखाई. गांधी जी के सिद्धांत, त्याग और उनका आत्मबल आज भी हमें जनसेवा, सत्य और सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलने की सतत प्रेरणा देते हैं.”
–
एमएनपी/एबीएम/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
पति के मरने के बाद जब देखा अकाउंट, पड़ा था इतना पैसा कि नहीं हुआ यकीन!! 〥
प्रियदर्शन की फिल्म में सैफ के साथ अक्षय कुमार विलेन का किरदार निभाएंगे
CBSE 12th Result 2025 Roll Number: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट रोल नंबर से चेक कैसे करें? कहां cbseresult Link
शुभमन गिल से 'ब्रेकअप' के बाद इस एक्टर के प्यार में पड़ गईं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा
झांसी में शिक्षक की बर्बरता: छात्र को पीटने का मामला