लखनऊ, 6 मई . उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान बसपा प्रमुख के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीधर भी मौजूद रहे.
इसकी जानकारी चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी. चुनाव आयोग ने इस मुलाकात को लेकर एक बयान भी जारी किया.
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी के साथ बातचीत की.”
एक प्रेस रिलीज में चुनाव आयोग ने बताया कि भारत के चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न हितधारकों के साथ अधिक से अधिक और नियमित जुड़ाव को बढ़ावा देने पर जोर देने के क्रम में, चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के साथ बातचीत शुरू की है. यह बातचीत रचनात्मक चर्चाओं की लंबे समय से महसूस की जा रही जरूरत को पूरा करेगी, जिससे राष्ट्रीय और राज्य पार्टी अध्यक्ष अपने सुझाव और चिंताओं को सीधे आयोग के साथ साझा कर सकेंगे.
प्रेस रिलीज में आगे बताया गया कि यह पहल सभी हितधारकों के साथ मौजूदा कानूनी ढांचे के अनुसार चुनावी प्रक्रिया को और मजबूत करने के आयोग के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है.
इससे पहले, कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की गई हैं, जिनमें सीईओ द्वारा 40 बैठकें, डीईओ द्वारा 800 बैठकें और ईआरओ द्वारा 3,879 बैठकें शामिल हैं, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए.
–
एसके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर', पाकिस्तान पर किया एयर स्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकनों को किया तबाह
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने अरबपतियों को गरीब दिखाया
हलवा सेरेमनी: बजट 2025 की तैयारी का महत्वपूर्ण हिस्सा
राजस्थान के माता सुखदेवी मंदिर की अनोखी विशेषताएँ
Army Agniveer Bharti 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी