फाजिल्का, 4 मई . पंजाब सरकार के जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने रविवार को कहा कि पंजाब के खेतों को सुखाकर किसी और को पानी नहीं दिया जा सकता. राज्य सरकार पंजाब के पानी की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगी.
बरिंदर कुमार गोयल ने कहा, “पंजाब के खेतों को सुखाकर किसी और को पानी नहीं दिया जा सकता. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पंजाब के पानी की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी और किसी भी कीमत पर पंजाब के पानी की लूट नहीं होने दी जाएगी.”
उन्होंने कहा, पानी के मुद्दे पर पंजाब का रुख बिल्कुल स्पष्ट और साफ है कि पंजाब अपना हक नहीं छोड़ेगा. हरियाणा पहले ही अपने हिस्से से अधिक पानी ले चुका है. पंजाब केंद्र या हरियाणा के दबाव के आगे नहीं झुकेगा.
एक अन्य सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा, “भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा तय नियमों के अनुसार बुलाई गई बैठक में तो पंजाब भाग लेगा, लेकिन केंद्र की शह पर कायदे-कानून को ताक पर रखकर बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होगा. पंजाब सरकार द्वारा पानी के मुद्दे पर 5 मई को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें पंजाब के हितों की रक्षा के लिए पक्की रणनीति तैयार की जाएगी.”
बता दें कि फिरोजपुर फीडर नहर की 647.43 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत होने पर फाजिल्का जिले के किसानों ने कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल का मुंह मीठा करवाया. किसानों ने इसके लिए पंजाब सरकार का विशेष रूप से धन्यवाद किया, जिसके प्रयासों से यह नहर परियोजना स्वीकृत हुई है.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि फिरोजपुर फीडर की क्षमता वृद्धि के बाद फाजिल्का, फिरोजपुर, मुक्तसर साहिब और फरीदकोट के किसानों को जहां पूरा नहर का पानी मिलेगा, वहीं फाजिल्का जिले के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान के कसूर नाले से आने वाले काले पानी से भी मुक्ति मिलेगी.
–
एससीएच/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
रात को भगाकर ले जा रहा था, हो गई सुबह, प्रेमिका का चेहरा देखा तो उड़ गए होश 〥
भारतीय सिनेमा में पुरुषों का दबदबा बहुत ज्यादा: सामंथा रुथ प्रभु
राहुल गांधी का ऑपरेशन ब्लू स्टार को गलती मानना बड़ी बात: संजय राउत
Tata Tiago 2025: Tata Motors Set to Launch New Edition with Premium Features Starting at ₹4.99 Lakh
दिल्ली का खेल खराब करने उतरेगी हैदराबाद, प्लेइंग 11 में कर सकती है बड़ा बदलाव