ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के लिए शहीद हुए सुरेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर जब राजस्थान के झुंझुनूं स्थित मेहरादासी गांव में अंतिम विदाई के लिए लाया गया, तो उनकी पत्नी फूट-फूटकर रोने लगीं। "सुरेंद्र कुमार अमर रहें", "सुरेंद्र कुमार जिंदाबाद" के नारों के बीच उनकी पत्नी सुध-बुध खो बैठी और अचानक चीख पड़ीं - "आई लव यू यार...प्लीज उठ जाओ।" सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।जब भी तिरंगा लहराता है शान से,
— Rajendra Dhirajpura (@RajendraBurdak_) May 11, 2025
हर शहीद मुस्कुराता है आसमान से।
भारत की रक्षा में मरना,जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है।
“पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए झुंझुनूं के एयरफोर्स जवान सुरेंद्र कुमार जी को उनकी पत्नी ने अंतिम विदाई दी।”
जय हिन्द 🇮🇳#operationsindoor🇮🇳 #शहीद pic.twitter.com/uOwhOzYB46
सुरेंद्र कुमार 39 विंद एयर बेस में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे। 10 मई 2025 को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तान के हमले में सुरेंद्र कुमार शहीद हो गए थे। रविवार को उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव मेहरादासी लाया गया, जहां उनके 7 साल के बेटे दक्ष ने मुखाग्नि दी।
शहीद सुरेंद्र कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए कई बड़े नेता पहुंचे थे, जिनमें राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री अविनाश गलता, और मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर शामिल थे। राज्य सरकार ने भरोसा दिलाया कि शहीद के परिवार के साथ खड़ा है और इस दौरान शहीद के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी गई।
10 मई की शाम हुआ सीजफायर
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम को सीजफायर समझौता किया गया। 6 और 7 मई की आधी रात को जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया तो पाकिस्तान बौखला गया और तीन दिनों तक जम्मू कश्मीर, राजस्थान सहित 26 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की और ड्रोन-मिसाइलों से हमले किए, लेकिन भारत ने उसके मनसूबे कामयाब नहीं होने दिए। सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया, लेकिन सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।
You may also like
भरत अहलावत का खुलासा, रणबीर कपूर के इस किरदार से प्रेरित होकर सीखा गिटार
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने विराट कोहली का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे एयरफील्ड को निशाना बनाना बहुत कठिन'
ईशान खट्टर ने 'द रॉयल्स' के सेट से शेयर की बीटीएस फोटो, ट्रोलर्स की कराई बोलती बंद
Home Loan : सरकारी बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, जानिए ₹30 लाख पर कितनी बनेगी EMI?
'लोग तुम्हारे रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों की बात करेंगे... लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए'