जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश व्याप्त है। इस बीच पाकिस्तान और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का भी सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखने को मिल रहा है। अब खबर है कि एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में रिलीज नहीं होगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने ये जानकारी दी है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आक्रोशित लोग सोशल मीडिया पर काफी मुखर होकर पाकिस्तानी एक्टर को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने इस हमले में हुई जानमाल की हानि पर चिंता व्यक्त की, लेकिन इसे 'आतंकवादी कृत्य' बताने या इसकी निंदा करने से परहेज किया। पड़ोसी मुल्क की इस प्रतिक्रिया के बाद लोगों का गुस्सा पाकिस्तानी कलाकारों पर फूट पड़ा। इसी कड़ी में लोग 'अबीर गुलाल' को बैन करने की मांग कर रहे हैं।
एक यूजर ने एक्स पर लिखा- ''क्या हम अभी भी भारत में पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म 'अबीर गुलाल' को रिलीज होने देंगे?'' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- ''अबीर गुलाल को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।'' एक अन्य यूजर ने लिखा- "पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों को बायकॉट करिए। एक तरफ ये हमारे लोगों को मार रहे हैं और दूसरी तरफ बॉलीवुड इनके साथ फिल्में बना रहा है।'' आतंकी हमले से आक्रोशित एक यूजर ने लिखा, "ऑल आइज ऑन कश्मीर।"
फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन आतंकी हमले से गुस्साए लोग उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं। 'अबीर गुलाल' एक रोमांटिक क्रॉस बॉर्डर फिल्म है। इसमें फवाद खान के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री वाणी कपूर हैं। आरती एस बागड़ी के निर्देशन में बनी 'अबीर गुलाल' में अभिनेत्री सोनी राजदान, फरीदा जलाल, लीजा हेडन और राहुल वोहरा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
यह पहली बार नहीं है, जब फवाद खान को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले वह 'ऐ दिल है मुश्किल' के रिलीज के समय भी ऐसे ही मुश्किलों का सामना कर चुके हैं। साल 2016 में 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ-साथ फवाद भी लीड रोल में थे। मूवी की रिलीज के तकरीबन एक महीने पहले उरी हमला हुआ, जिसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था। हालांकि, बाद में इसे हटा दिया गया था।
You may also like
देश का पहला अजूबा! लड़की से बना लड़का…अब बनेगी मां, ट्रांसजेंडर कपल की अनसुनी कहानी ⤙
टीसीएस वर्ल्ड 10के बेंगलुरु: चेप्टेगेई की वापसी, करियर के नए अध्याय की शुरुआत
तीन साल से भतीजा बना रहा था चाची के साथ संबंध लेकिन नहीं कर पा रहा था खुश, आखिर में चाची ने कर दी ये डिमांड; इसके बाद.. ⤙
Monsoon Alert: IMD Issues Rain and Storm Warnings Across Northwest and Eastern India
Result 2025- UPMSP ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम जारी किया, ऐसे करे चेक