पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर से लगी नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। लगातार छठे दिन पाकिस्तान की ओर से पूरी रात फायरिंग हुई है। 29-30 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर के पास एलओसी पार उकसावे के लिए गोलीबारी की। भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी सेना को उचित तरीके से जवाब दिया।
During the night of 29-30 April, Pakistan Army posts initiated unprovoked small-arms fire across the Line of Control opposite the Naushera, Sunderbani and Akhnoor sectors in the Union Territory of Jammu & Kashmir. Indian Army troops responded swiftly and proportionately: Indian… pic.twitter.com/W86iRp1wkR
— ANI (@ANI) April 30, 2025
इससे पहले 28-29 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इस उकसावे का जवाब संतुलित और प्रभावी तरीके से दिया। इससे पहले 27-28 अप्रैल की रात को भी पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा के पार से गोलाबारी की थी।
पाकिस्तानी सेना द्वारा यह फायरिंग बिना किसी उकसावे के की जा रही है। मंगलवार को जहां कुपवाड़ा और बारामुला व अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के उस पार से फायरिंग की गई है, वहीं बीते दिन कुपवाड़ा और पुंछ के सीमावर्ती इलाकों में फायरिंग की गई थी। दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुक्रवार से ही पाकिस्तानी सैन्य चौकियों से फायरिंग की जा रही है।
26-27 अप्रैल की रात को पाकिस्तान की सैन्य चौकियों से तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के इलाकों में गोलीबारी की गई थी, जिसका सेना ने माकूल जवाब दिया था। पाकिस्तान की सैन्य चौकियों से पिछले 5 दिनों से फायरिंग की जा रही है। नियंत्रण रेखा के उस ओर से पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर रही है। हर बार भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।
दरअसल, भारत आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। आतंकवादियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से पाकिस्तान परेशान है और इसी झल्लाहट में वह नियंत्रण रेखा पर फायरिंग कर रहा है। भारतीय सेनाओं की बढ़ती शक्ति से भी पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है।
You may also like
उज्जैन: बाबा रामदेव ने किए महाकाल दर्शन
(अपडेट) कोलकाता होटल हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया, आर्थिक मदद की घोषणा
कमरे में सो रहा था मासूम बेटा… दूध पिलाने आई मां तो निकल पड़ी चीख, घरवाले सोच रहे… 〥
ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने पाया दोनों टीकों को एक ही बाजू में लगाने से बढ़ सकता है वैक्सीन का प्रभाव
काशी में अक्षय तृतीया पर भगवान बद्रीनारायण का भव्य श्रृंगार, भक्तों में उत्साह