राहुल गांधी दरभंगा में छात्रों के साथ शिक्षा न्याय संवाद करेंगे। राहुल गांधी दलित छात्र-छात्राओं से संवाद करने वाले हैं। कांग्रेस का आरोप है कि इस कार्यक्रम को रोकने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने आयोजन स्थल पर पुलिस भेजकर तोड़फोड़ करवाई और छात्रों को जबरदस्ती वापस भेजा गया।
कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुआ लिखा, "आज नेता विपक्ष राहुल गांधी बिहार के दरभंगा में होने वाले 'शिक्षा न्याय संवाद' में छात्रों से मिलने वाले थे। लेकिन, बिहार की 'डबल इंजन' सरकार से ये बर्दाश्त न हुआ। सरकार ने आयोजन स्थल पर पुलिस भेजकर तोड़फोड़ करवाई और छात्रों को जबरदस्ती वापस भेजा गया।"
"बेहतर शिक्षा छात्रों का अधिकार है, उनके आगे बढ़ने और भविष्य संवारने का जरिया है, जिसे बिहार के छात्रों से लगातार छीना जा रहा है।
हम इस अन्याय का पुरजोर विरोध करते हैं। छात्रों के साथ व छात्रों के हित में हमारी लड़ाई जारी है और जारी रहेगी।"
आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi बिहार के दरभंगा में होने वाले 'शिक्षा न्याय संवाद' में छात्रों से मिलने वाले थे।
— Congress (@INCIndia) May 15, 2025
लेकिन..
बिहार की 'डबल इंजन' सरकार से ये बर्दाश्त न हुआ। सरकार ने आयोजन स्थल पर पुलिस भेजकर तोड़फोड़ करवाई और छात्रों को जबरदस्ती वापस भेजा गया।
बेहतर शिक्षा… pic.twitter.com/HbP1JmztAk
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले एक वीडियो संदेश में कहा, 'नेता विपक्ष राहुल गांधी बिहार के दरभंगा में सामाजिक न्याय को लेकर शिक्षा 'न्याय संवाद' के तहत छात्रों और युवाओं के संवाद करेंगे। राहुल गांधी लगातार जातिगत जनगणना की मांग उठा रहे थे, जिसे लेकर केंद्र सरकार झुकी और अब फैसला लिया है कि जातिगत जनगणना कराई जाएगी।
हमारी मांग है :
• जातिगत जनगणना को जल्द से जल्द कराया जाए
• आरक्षण में 50% की सीमा को भी खत्म किया जाए
• निजी शिक्षण संस्थानों और प्राइवेट कंपनियों में भी आरक्षण को लागू किया जाए
राहुल गांधी जी का बिहार में एक और कार्यक्रम है, जिसमें वह सामाजिक न्याय की आवाज उठाने वाले लोगों के साथ ‘फुले फिल्म’ भी देखेंगे।'
नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी बिहार के दरभंगा में सामाजिक न्याय को लेकर शिक्षा 'न्याय संवाद' के तहत छात्रों और युवाओं के संवाद करेंगे।
— Congress (@INCIndia) May 15, 2025
राहुल गांधी जी लगातार जातिगत जनगणना की मांग उठा रहे थे, जिसे लेकर केंद्र सरकार झुकी और अब फैसला लिया है कि जातिगत जनगणना कराई जाएगी।
हमारी मांग… pic.twitter.com/6zHoHkENy6
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने सरकार पर कार्यक्रम में बाधा डालने के आरोप लगाए थे। दुबे ने कहा, "दरभंगा के जिला कल्याण अधिकारी ने हमें पत्र लिखकर सूचित किया है कि वह 15 मई को कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं देंगे। कोई कारण नहीं बताया गया है। ऐसा लगता है कि यह राज्य की सत्तारूढ़ जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के इशारे पर उठाया गया दमनकारी कदम है।"
राहुल के राज्यव्यापी जनसंपर्क कार्यक्रम ‘शिक्षा न्याय संवाद’ के तहत उनका दलित छात्रों से बातचीत करने का कार्यक्रम था।
इससे पहले, एआईसीसी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने संवाददाताओं को बताया था कि दरभंगा में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के अलावा राहुल पटना के एक सिनेमा घर में दलित नेता ज्योतिराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म ‘फुले’ भी देखेंगे।
पीटीआई के इनपुट के साथ
You may also like
भारत ने देश के नौ हवाईअड्डों पर काम कर रही तुर्की की कंपनी पर की कार्रवाई
दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम: एक कप की कीमत 5 लाख रुपये
ट्रंप का भारत-पाक मध्यस्थता पर नया दावा: बोले- मैंने दखल नहीं दिया, पर…
पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को नए तरीके से परिभाषित किया : राजनाथ सिंह
पिछड़े, अति पिछड़े और दलित छात्रों से बात करने आया था, प्रशासन ने हमें रोक दिया : राहुल गांधी