कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं और यह भी चाहते हैं कि भारत का पक्ष रखने के लिए सभी दलों के सांसद विदेश जाएं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि यह दोहरा मापदंड क्यों हैं?
पहलगाम में आतंकवादी हमले के प्रत्युत्तर में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आक्रामक राजनयिक अभियान के तहत वैश्विक स्तर पर भारत के पक्ष को मजबूती से रखने और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए सरकार अगले सप्ताह से विभिन्न देशों में कई बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगी।
जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने 25 मई को केवल एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है, ताकि ‘ऑपरेशन’ सिंदूर से राजनीतिक लाभ उठाया जा सके। लेकिन अब वे चाहते हैं कि पाकिस्तान से होने वाले आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए सभी दलों के सांसद विदेश जाएं।" उन्होंने सवाल किया, ‘‘राजनयिक पहल की सख्त जरूरत है, लेकिन यह दोहरे मापदंड क्यों?’’
You may also like
धड़कनों को समझें और जान की चुनौतियों को दें मात
नीरज चोपड़ा ने पहली बार किया ये कारनामा, लेकिन दूसरे स्थान पर रहे
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की आहार आदतों पर बीएचयू में शोध अध्ययन
दुनिया के खत्म होने पर नई रिसर्च : पेड़ राख बन जाएंगे, अगले इतने सालों में पृथ्वी से खत्म होगा ऑक्सीजन
जोधपुर में ज्वैलर्स ने कहा- 'पाक का साथ देकर भारत के साथ धोखा, नहीं लेंगे तुर्की की ज्वेलरी'