Leapmotor Cars In India: भारत में इस साल विनफास्ट के बाद एक और कार ब्रैंड की एंट्री होने वाली है। जी हां, आपने सही सुना। स्टेलेंटिस कंपनी भारतीय बाजार में लीपमोटर (Leapmotor) की इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। स्टेलेंटिस का यह कदम भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देगा। लीपमोटर ब्रैंड के आने से स्टेलेंटिस भारत में अपनी इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाएगी। दरअसल, भारत एक बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है और स्टेलेंटिस यहां जीप और सिट्रोएन के साथ ही मासेराटी कंपनी की अलग-अलग सेगमेंट की कारें बेचती हैं। स्टेलेंटिस इंडिया के सीईओ ने क्या कुछ कहा...स्टेलेंटिस भारत में लीपमोटर की इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने के लिए काफी उत्साहित है, जिससे भारतीय बाजार में कंपनी की पकड़ और मजबूत होगी और ईवी पोर्टफोलियो का भी विस्तार होगा। स्टेलेंटिस इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश हजेला का कहना है कि हम भारत में Leapmotor ब्रैंड को लाने की घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं। भारत में Jeep और Citroën ब्रैंड के साथ हमारी अच्छी पकड़ है। हम जानते हैं कि भारतीय बाजार कितना महत्वपूर्ण है और इसमें कितनी संभावनाएं हैं।
टेक फीचर्स और कंफर्ट के साथ सेफ्टी भीआपको बता दें कि लीपमोटर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को नया रूप दे रहा है। इस ब्रैंड की इलेक्ट्रिक कारें टेक्नॉलजी से भरपूर होंगी और इनमें कंफर्ट के साथ ही सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा जाएगा। कंपनी का लक्ष्य है कि भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल बढ़े, जिससे प्रदूषण कम होगा और लोगों को बेहतर गाड़ियां मिलेंगी। साल 2024 में लीपमोटर ने लगभग 3,00,000 गाड़ियां बेचीं, जो कि एक साल पहले की तुलना में दोगुनी है।
ईवी सेगमेंट के विस्तार पर जोरयहां बता दें कि भारत में Jeep और Citroën ब्रैंड पहले से ही मौजूद हैं। अब स्टेलेंटिस भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार बढ़ाना चाहती है। लीपमोटर के साथ मिलकर वह इस लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करेगी। हजेला का कहना है कि लीपमोटर इनोवेशन, क्वॉलिटी और ग्राहकों की संतुष्टि पर ध्यान देकर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को नया रूप दे रहा है। हम भारत के आधुनिक ग्राहकों के लिए शानदार ईवी लाएंगे।

You may also like
उत्तर प्रदेश से वापस भेजे जा रहे पाकिस्तानी नागरिक, 27 अप्रैल है अंतिम तिथि
उप्र देवबंद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, कई लोगों के मरने की आशंका
Baby AB का No Look Six देखा क्या? डेवाल्ड ब्रेविस ने कामिन्दु मेंडिस को 1 ओवर में ठोके थे 3 छक्के; देखें VIDEO
Rain Alert for 19 Districts in Madhya Pradesh Today, Heatwave in Three; Scorching Heat Continues Elsewhere
CSK की 7 हार के बाद धोनी का गुस्सा फूटा, कहा- जब ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों तो..