Next Story
Newszop

बेंगलुरु की इस ईवी कंपनी ने मचा दी धूम! महज 4 साल में 100 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और मार्च में 1000 यूनिट बिक्री

Send Push
River Indie Electric Scooter Sales And Achievements: इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में भारी कॉम्पिटिशन के बीच बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कंपनी रिवर मोबिलिटी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जी हां, कंपनी ने महज 4 वर्षों में 100 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है। रिवर ने दो साल पहले अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर रिवर इंडी लॉन्च किया था और कंपनी इसे स्कूटर सेगमेंट की एसयूवी मानती है। काफी यूनिट और धांसू देखने वाला रिवर इंडी स्कूटर लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है।
मार्च 2025 में गाड़ दिया झंडा image

रिवर मोबिलिटी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि बीते महीने, यानी मार्च 2025 में कंपनी ने 1,000 स्कूटर बेचे और यह टॉप सेलिंग कंपनियों की लिस्ट में 11वें स्थान पर रही, जो कि इस नई कंपनी के लिए बहुत बड़ी बात है। अब रिवर पूरे भारत में अपने स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इलेक्ट्रिक स्कूटर पहुंचे। रिवर ईवी कंपनी साल 2026 तक देश के 100 से ज्यादा शहरों में अपने स्टोर्स खोलेगी।


अरविंद मणि ने कहीं खास बातें image

रिवर के सीईओ और को-फाउंडर अरविंद मणि ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि हमने सिर्फ 4 वर्षों में 100 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और हर महीने 1,000 स्कूटर बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। हमें अपनी आर एंड डी क्षमता, मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पर गर्व है। कंपनी का कहना है कि रिसर्च और डेवलपमेंट की बदौलत बेहतर प्रोडक्ट्स बनाने में मदद मिली है और आगे भी वह लोगों की जरूरत के अनुसार नए प्रोडक्ट्स लाते रहेंगे।


देशभर में शोरूम खोलने की तैयारी image

आपको बता दें कि रिवर कंपनी ने बहुत कम समय में भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की है। रिवर ने दो साल पहले अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडी बाजार में उतारा था, जिसे लोग ‘स्कूटरों की एसयूवी’ भी कहते हैं। कंपनी के फिलहाल बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नै समेत 20 शहरों में आउटलेट हैं। रिवर जल्द ही त्रिवेंद्रम, विजयवाड़ा और पुणे में भी अपने स्टोर्स खोलने वाली है। इससे ज्यादा लोगों को रिवर के स्कूटर खरीदने का मौका मिलेगा। रिवर इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कंपनी का मानना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर भविष्य में परिवहन का एक अहम साधन होंगे।


रिवर इंडी की कीमत-खासियत image

आपको रिवर इंडी की कीमत और खासियत के बारे में बताएं तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 1.43 लाख रुपये है। इसमें 4 Kwh की बैटरी लगी है, जो कि एक बार फुल चार्ज में 161 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। इसमें 6.7 किलोवॉट का मोटर लगा है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है। लुक और फीचर्स के मामले में इंडी रिवर काफी जबरदस्त है।

Loving Newspoint? Download the app now