Next Story
Newszop

भारत में इस साल कारों की बिक्री 50 लाख यूनिट के जादुई आंकड़े को कर सकती है पार, बढ़ रहा एसयूवी का खुमार

Send Push
Car Sale Expected In FY2026: भारत का यात्री वाहन उद्योग तेजी से आगे बढ़ रहा है। क्रिसिल रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 में इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री नई ऊंचाइयों को छुएगी। घरेलू और निर्यात बिक्री मिलाकर 50 लाख यूनिट के आंकड़े को पार किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, कार मार्केट के ग्रोथ की स्पीड थोड़ी धीमी रहेगी और 2-4 फीसदी तक की बढ़ोतरी के ही अनुमान हैं। एसयूवी-एमपीवी सेगमेंट की गाड़ियों की बंपर सेल, नए लॉन्च, ब्याज दरों में कमी और सीएनजी वाहनों की ज्यादा बिक्री से बाजार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही बेहतर मॉनसून और ब्याज दरों में कमी से ग्रामीण क्षेत्रों में भी मांग बढ़ने की उम्मीद है। ओईएम अपने पूंजीगत व्यय को आसानी से पूरा कर पाएंगे और उनकी बैलेंस शीट मजबूत रहेगी।क्रिसिल रेटिंग्स की रिपोर्ट बताती है कि पैसेंजर वीइकल इंडस्ट्री लगातार चौथी बार रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचेगा। कोरोना महामारी के बाद वित्त वर्ष 2023 में 25 फीसदी की तेजी हुई थी। उसके बाद से बिक्री में थोड़ी कमी आई है, लेकिन फिर भी बाजार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। image एसयूवी-एमपीवी की बिक्री बढ़ती रहेगीक्रिसिल रेटिंग्स के सीनियर डायरेक्टर अनुज सेठी का कहना है कि इस वित्त वर्ष में पैसेंजर वीइकल्स की वृद्धि दर 2-4 फीसदी तक रहेगी, लेकिन यूटिलिटी वीइकल्स की वृद्धि दर 10 फीसदी रहेगी। यूवी टोटल वॉल्यूम का 68-70 फीसदी तक योगदान देगा। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे मॉनसून और ब्याज दरों में कमी से ग्रामीण इलाकों में स्थिति सुधरेगी। इससे एंट्री लेवल कारों की मांग बढ़ेगी। ओईएम यानी मूल उपकरण निर्माताओं की स्थिति काफी अच्छी है। उनके पास पर्याप्त पैसा है, जिससे वे अपने खर्चों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। इससे उनकी बैलेंस शीट मजबूत रहेगी और क्रेडिट प्रोफाइल स्थिर रहेगा। image सीएनजी कारों की बढ़ी डिमांडआपको बता दें कि पिछले वित्त वर्ष में कारों की बिक्री में घरेलू बाजार का योगदान 85 फीसदी था। सीएनजी से चलने वाले वाहनों की मांग बढ़ रही है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि सीएनजी गाड़ियां चलाने में सस्ती होती हैं और देश में 7000 से ज्यादा सीएनजी स्टेशन खुल गए हैं। उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष में सीएनजी वाहनों की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now