नई दिल्ली: पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। इस वजह से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी InterGlobe Aviation के शेयर शुक्रवार को 6% तक गिर गए। बीएसई पर कंपनी का शेयर 5.82% गिरावट के साथ 5198.70 रुपये पर आ गया था। खबरों के अनुसार पाकिस्तान के इस कदम से उत्तरी भारत से पश्चिम की ओर जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की दूरी बढ़ जाएगी। इससे फ्यूल की जरूरत बढ़ जाएगी और हवाई किराए में बढ़ोतरी हो सकती है।इंडिगो के शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 5,646.90 रुपये है। कंपनी का शेयर 22 अप्रैल को इस स्तर पर पहुंचा था। इसका न्यूनतम स्तर 3,728.45 रुपये है। कंपनी का शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। लेकिन, यह 5 दिन और 10 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे है। यानी शेयर की कीमत में हाल ही में गिरावट आई है। शेयर का प्रदर्शनInterGlobe Aviation का शेयर एक साल में 40% और दो साल में 167% बढ़ा है। हाल में इसने दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन बनने का तमगा भी हासिल किया था लेकिन यह ज्यादा देर तक इस स्तर पर नहीं टिक पाई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारतीय एयरलाइन्स के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। इससे दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर भारतीय शहरों से पश्चिम की ओर जाने वाले भारतीय विमानों को लंबा रास्ता लेना होगा।
You may also like
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर किरेन रीजीजू का आरोप: चीन की तारीफ करने का लगाया आरोप
मध्य प्रदेश का रहस्यमयी बनेडिया जी जैन मंदिर: बिना नींव के खड़ा चमत्कार
उर्वशी रौतेला का बाथरूम वीडियो लीक: अभिनेत्री ने बताई सच्चाई
मनोज मुंतशिर की भावनात्मक अपील: पहलगाम हमले को न भूलने की चेतावनी
दृष्टि धामी ने बेटी लीला के साथ इस्कॉन मंदिर में मनाया भक्ति का पल!