How to Check HSC Result Maharashtra State Board 2025 by Roll Number: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) आज 5 मई को महाराष्ट्र बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 की घोषणा कर रहा है। दिन के 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित किया जाएगा। उसके बाद दोपहर 1 बजे Maharashtra Board HSC Result Link 2025 एक्टिव होगा। समझ लें- महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट क्लास 12 रोल नंबर से कैसे देखें? Maharashtra Board Result Website कौन सी है?
- mahresult.nic.in
- mahahsscboard.in
- hscresult.mkcl.org
- hscresult.mahahsscboard.in
- सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट www.mahahsscboard.in पर जाएं।
- साइट खुलते ही View HSC Result का बटन दिखेगा, उसे क्लिक करें।
- अब hscresult.mahahsscboard.in साइट खुलेगी। ये ऑफिशियल एचएससी रिजल्ट वेबसाइट है। यहां आपको एक बॉक्स मिलेगा, जहां आपको अपना महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रोल नंबर और मां का पहला नाम भरना है। अगर मां का नाम परीक्षा फॉर्म में नहीं भरा गया था, तो उस बॉक्स में XXX भर दें।
- फिर व्यू रिजल्ट पर क्लिक करें।
- आपका महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का परिणाम 2025 स्क्रीन पर आ जाएगा।
- मोबाइल के मैसेज बॉक्स में राइट मैसेज में जाएं।
- टाइप करें- MAHHSCSeat Number
- उदाहरण के लिए- मान लीजिए आपका सीट नंबर 098765 है, तो मैसेज ऐसे लिखें- MAHHSC098765
- इसे 57766 पर भेज दें। वापस उसी फोन पर एक एसएमएस रिसीव होगा जिसमें आपके रिजल्ट की जानकारी होगी।
You may also like
Char Dham Yatra 2025: तीर्थयात्रा आसान हुई! श्रद्धालुओं के लिए अब मुफ्त WiFi और मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध
vivo Launches iQOO Buds 1i with Up to 50-Hour Battery Life, Mega Bass, and Google Fast Pair
नशीली दवा देकर युवक ने छात्रा के साथ कई बार किया रेप, दौड़े-दौड़े अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन; 〥
पहलगाम में मारे गए नेपाल के सुदीप की माँ बोलीं- जीने की हिम्मत नहीं, मेरे भीतर कुछ भी ज़िंदा नहीं बचा है
तीन युवक निकलते थे ट्रैक्टर लेकर, अन-बने मकानों के पास से गुजरते थे, करते थे कुछ ऐसा जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश' 〥