UK New Residency Rules: ब्रिटेन में विदेशी वर्कर्स को एक निश्चित समय के बाद सरकार परमानेंट रेजिडेंसी (PR) देती है। इससे उन्हें देश में स्थायी तौर पर बसने की इजाजत मिलती है। भारत से ब्रिटेन में काम करने जाने वाले वर्कर्स को भी PR मिलता है। हालांकि, जल्द ही ब्रिटिश PR हासिल करने के लिए फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना जरूरी होगा। वैसे तो भारतीय वर्कर्स की अंग्रेजी काफी अच्छी होती है, लेकिन उन्हें ब्रिटिश एक्सेंट समझने में जरूर परेशानी होती है। सरकार चाहती है कि ये परेशानी भी पैदा ना हो। द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में बसने की योजना बना रहे लोगों को अब अंग्रेजी भाषा के एग्जाम में और भी बेहतर नंबर लाने होंगे। IELTS/TOEFL अंग्रेजी भाषा के पॉपुलर एग्जाम हैं, जिनके स्कोर का इस्तेमाल ना सिर्फ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए होता है, बल्कि PR के दौरान भी इसमें आवेदकों के प्रदर्शनों को देखा जाता है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर इमिग्रेशन को लेकर व्हाइट पेपर ला रहे हैं, जिसमें कुछ नए नियमों को पेश किया जाएगा। इसमें अंग्रेजी से जुड़े नियम भी शामिल हैं। PR पाने में होगी देरीनए नियमों के अनुसार, जो लोग हमेशा के लिए ब्रिटिश में रहना चाहते हैं, उन्हें अंग्रेजी में फ्लूएंट यानी बहुत अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसका मतलब है कि कुछ लोगों को सेटलमेंट में दस साल तक की देरी हो सकती है। अब तक लंबे समय तक रहने के लिए अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान ही काफी था। लेकिन अब प्रस्तावित नीति के अनुसार, अंग्रेजी का स्तर ए-लेवल के बराबर होना चाहिए। द टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, होम ऑफिस (गृह मंत्रालय) का कहना है कि प्रस्तावित नए नियम के मुताबिक, व्यक्ति को बिना ज्यादा सोचे-समझे धाराप्रवाह और स्वाभाविक रूप से अपनी बात कहने में सक्षम होना चाहिए। साथ ही उन्हें सामाजिक, शैक्षणिक और पेशेवर उद्देश्यों के लिए लचीले ढंग से और प्रभावी ढंग से अंग्रेजी बोलनी आनी चाहिए। सरकार का मानना है कि भाषा का स्तर बढ़ाने से लोग ब्रिटिश समाज में बेहतर तरीके से घुलमिल पाएंगे।इन बदलावों का मकसद नेट माइग्रेशन के आंकड़ों को कम करना है, जो पिछले साल 7,28,000 तक पहुंच गया था। सरकार इमिग्रेशन सुधारों को यूके में आर्थिक रूप से निष्क्रिय 90 लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार बढ़ाने के प्रयासों से जोड़ने की उम्मीद कर रही है।
You may also like
45 जिलों में आज तेज आंधी-बारिश का अलर्ट
Through Ramcharitmanas India Gives Strong Message To Pakistan: बिनय न मानत जलधि जड़…भारतीय वायुसेना ने रामचरितमानस के इस दोहे से दिया पाकिस्तान को संदेश
विधायक कंवरलाल मीणा की बढ़ी मुश्किलें! एसीजेएम कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी का वारंट, 14 तक सरेंडर के आदेश
Bulandshahr News: पोती को भगा ले गया दादा, मिलने के कुछ दिन बाद पेट दर्द हुआ, जांच में 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी
सिर्फ एक सपने के चलते हुआ था जैन धर्म के इस अद्भुत मंदिर का निर्माण, वीडियो में जानें इसके निर्माण की अनोखी कहानी