Next Story
Newszop

हॉलीवुड एक्ट्रेस ने GF से की शादी, खुद स्कर्ट में दुल्हन बन क्रिस्टन नेट वाली ड्रेस पहनी वाइफ संग हुईं रोमांटिक

Send Push
'द ट्वाइलाइट सागा' से दुनियाभर में मशहूर होने वाले क्रिस्टन स्टीवर्ट अपनी फिल्मों से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कई सालों से हसीना राइटर और एक्ट्रेस डायलन मेयर के साथ रिलेशनशिप में थीं, तो अब उन्होंने अपनी 37 साल की गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। वैसे तो दोनों हसीनाएं 20 अप्रैल को ही शादी के बंधन में बंध गई थीं, लेकिन डायलन ने चार दिन बाद वेडिंग फोटोज शेयर किए हैं।एएनआई के अनुसार, दोनों हसीनाओं ने क्रिस्टन के लॉस एंजिल्स वाले घर में शादी की। जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी लोगों को ही इनवाइट किया गया। जिसकी तस्वीरें सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं। जहां वेडिंग के लिए उन्होंने कोई एक्स्ट्रा तामझाम न करके सिंपल और स्टाइलिश लुक अपनाया। जिसमें उनका बेसिक सा अंदाज लोगों का ध्यान खींच ले गया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @spillzdylz) स्टाइल के साथ केमिस्ट्री लगी बढ़ियाक्रिस्टन और डायलन ने अपने वेडिंग डे को सिंपल और एलिगेंस से भरपूर रखा। ऐसे में वे वाइट वेडिंग के लिए वाइट गाउन में सुंदर दुल्हन बनने की बजाए, स्टाइलिश स्कर्ट सेट और ड्रेस पहनकर आ गईं। जहां दोनों का अंदाज कलर को-ऑर्डिनेटेड लगा और उनकी केमिस्ट्री भी देखते ही बनी। क्रिस्टन का ऐसा है अंदाजसबसे पहले 35 साल की क्रिस्टन की बात करते हैं, जिन्होंने ग्रे कलर का स्वेटर टॉप और स्कर्ट पहनी। इसके साथ उन्होंने सिंपल वाइट टी-शर्ट को स्टाइल किया और टॉप के बटन ओपन रखे। जहां स्कर्ट- टॉप पर कुछ टेक्सचर जैसे डिजाइन बना है। जिसमें उनका अंदाज ग्लैमरस लगा, लेकिन कोई उन्हें देखकर यह नहीं कह सकता कि वह ही ब्राइड हैं। image शीयर मिनी शर्ट ड्रेस में दिखीं डायलनदूसरी ओर, डायलन ने भी कुछ-कुछ क्रिस्टन के जैसी वाइब्स की आउटफिट को चुना और क्रीम कलर की मिनी शर्ट ड्रेस पहनी दिखीं। जिसके शीयर टॉप की हाफ स्लीव्स हैं और स्कर्ट सॉटन से बनी है। जहां कॉलर, स्लीव्स और वेस्ट वाले एरिया को लेस डीटेलिंग से हाइलाइट किया। न कोई एक्स्ट्रा जूलरी, न ही मेकअपक्रिस्टन और डायलन ने अपने कपड़ों के साथ स्टाइलिंग और मेकअप को भी सिंपल ही रखा। दोनों ने जूलरी के नाम पर रिंग्स और चेन वियर की। वहीं, ब्लैक सॉक्स और शूज के साथ वे ट्विनिंग कर गई। जहां क्रिस्टन साइड पार्टीशन के साथ खुले वैवी बालों में दिखीं, तो डायलन ने बालों को स्लीक पोनीटेल में बांध ब्लैक बो लगाई। जहां दोनों का यूनिक ब्राइडल लुक कमाल का लगा। देखिए शादी की ओर भी तस्वीरें
Loving Newspoint? Download the app now