इसका राज है घरेलू चीजें, जो भले ही दिखने में सामान्य सी लगें, लेकिन में बड़ी ही लाजवाब होती हैं। आज हम आपको ऐसा ही एक नुस्खा बताने वाले हैं, जिसे कंटेंट क्रिएटर सलोनी खुराना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। लंबे बालों वाली सलोनी का ये नुस्खा उनकी नानी द्वारा बताया गया है, जो एकदम नेचुरल है और 15 दिनों में हेयर ग्रोथ बढ़ाने की क्षमता रखता है। आइए जानते है उन्होंने कौन सा नुस्खा शेयर किया है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @thelonghairgirl13)
सलोनी बोलीं 15 दिन में होगी हेयर ग्रोथ

सलोनी खुराना एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जो आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तरह-तरह के घरेलू नुस्खे शेयर करती रहती हैं, जिनकी मदद से उनके बालों की लंबाई बढ़ी है और झड़ना कम हुआ है। ऐसा ही एक नुस्खा उन्होंने हाल में शेयर किया और बताया कि
'मेरी नानी ने न हमें कभी भी मार्केट के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट यूज ही नहीं करने दिए। वो हमेशा कहती थीं कि सिर से लेकर पैर तक कोई भी समस्या है न, उसका हल हमारी रसोई में है और जब बात आती थी हेयर ग्रोथ की, हेयर फॉल की, हेयर थिनिंग की या पोस्ट मोर्टन हेयर फॉल की, तो उनका ये हेयर ग्रोथ टोनिक फेवरेट था जो मैं आज आपके शेयर करने वाली हूं।
गिनाए टोनर के फायदे
सलोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में बताया कि ये उनके खानदान का फेवरेट एक्सट्रीम हेयर ग्रोथ टोनर है। साथ ही उन्होंने बताया कि 'जिनकी किसी भी कारणवश हेयर ग्रोथ रुक गई है, या बहुत हेयर फॉल हो रहा है या पोस्टमार्टम, डिलीवरी के बाद की हेयर फॉल और हेयर थिनिंग की प्रॉब्लम हो रही है तो बस 15 दिन ये टोनर रेगुलर्ली यूज करना और अपने बालों को बढ़ता हुआ देखना।'
इतनी तारीफों के बाद तो आपका मन भी हो गया होगा इसे इस्तेमाल करने का। आइए जानते हैं इसे बनाने के लिए क्या चाहिए।
हेयर ग्रोथ टोनर बनाने के लिए क्या चाहिए?
- रोजमेरी लीफ- 1 कप
- लौंग- 2 चम्मच
- दालचीनी- 5-6
- जटामांसी- 2
- पानी- 2 कप (गिलास)
ऐसे तैयार करें बाल बढ़ाने वाला टोनर
- सबसे पहले आप एक फ्राई पैन लें और उसमें पानी डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रख दें।
- सिवाय जटामांसी के, पानी के साथ ही आप ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को पैन में डाल दें।
- मीडियम आंच पर पानी को उबलने के लिए छोड़ दें।
- जब पानी में पहला उबाल आए तो फिर इसमें जटामांसी भी डाल दें और फिर पानी को उबलने दें।
- जब सभी चीजें पानी में अच्छे उबल जाएं तो इसे एक बर्तन में छानकर ठंडा होने के लिए रख दें।
- ठंडा होने के बाद आप इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भरकर रख दें।
- लीजिए तैयार है 15 दिन में आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने वाला हेयर ग्रोथ टोनर।
- आप इसे 1 हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं और खत्म होने पर हर हफ्ते नया बना सकते हैं।
15 दिन में बाल बढ़ाने वाला असरदार नुस्खा
क्यों किया है जटामांसी का उपयोग

जटामांसी एक ऐसी जड़ी बूटी है जो आपको मार्केट में तेल, पाउडर और कैप्सूल के रूप में मिल जाएगी। हिमालय, नेपाल, भूटान और सिक्किम जैसी जगहों पर मिलने वाली ये जड़ी बूटी बालों के विकास को बढ़ावा देने, उनका झड़ना रोकने और अन्य परेशानियों को दूर करने में बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। साथ ही आप कई तरीकों से जटामांसी को बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
You may also like
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर किरेन रीजीजू का आरोप: चीन की तारीफ करने का लगाया आरोप
मध्य प्रदेश का रहस्यमयी बनेडिया जी जैन मंदिर: बिना नींव के खड़ा चमत्कार
उर्वशी रौतेला का बाथरूम वीडियो लीक: अभिनेत्री ने बताई सच्चाई
मनोज मुंतशिर की भावनात्मक अपील: पहलगाम हमले को न भूलने की चेतावनी
दृष्टि धामी ने बेटी लीला के साथ इस्कॉन मंदिर में मनाया भक्ति का पल!