Next Story
Newszop

ट्रेन में पुलिस वाले के मारने से गई 50 साल के मजदूर की जान? इंटरनेट पर वायरल वीडियो को लेकर GRP का आया जवाब

Send Push
ट्रेन के अंदर जमीन पर लेटे शख्स के साथ वीडियो बनाते हुए एक पैसेंजर ने दावा किया है कि उसके पापा को पुलिसवालों ने थप्पड़ मारा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। लेकिन जब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो आगरा जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के एसपी के X हैंडल ने इस पर जवाब दिया है। इस घटना का वायरल वीडियो देखने के बाद यूजर्स में भी काफी गुस्सा है।

ऐसे में लोग कमेंट सेक्शन में आकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। लेकिन मामले पर रेलवे पुलिस की सफाई आ चुकी है। जिसमें वह इस दावे को गलत बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय राम दयाल नाम का पैसेंजर ट्रेन के गेट पर बैठकर बीड़ी पी रहा होता है, जिसके कारण पुलिस वाले उसकी पिटाई करते हैं।
पुलिस वाले ने मारा थप्पड़…?इस वीडियो में बंदे को बोलते हुए सुना जा सकता है कि मेरे पिता जी को एक पुलिस वाले ने थप्पड़ मारा है। जिससे वो न बोल पा रहे हैं, न नस चल रही है! फिर वीडियो बना रहा लड़का पैसेंजर्स की तरफ कैमरा घुमाकर कहता है कि इन सारों से पूछ लो। क्लिप में वह आगे बताता है कि एक पुलिस वाला अभी वाशरूम गया है। करीब 36 सेकंड की यह क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है।इस मामले के वायरल होने के बाद जहां एक तरफ इंटरनेट यूजर्स ने पुलिस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए, वहीं दूसरी ओर यूजर्स कार्रवाई की भी मांग करने लगे। लेकिन इस बीच आगरा जीआरपी के एसपी ने वायरल वीडियो के रिप्लाई में अपना जवाब दिया है।ॉX पर इस वीडियो को @priyarajputlive नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- ट्रेन के जनरल कोच की गेट पर बैठ रामदयाल ने बीड़ी सुलगा ली, जिसके बाद ट्रेन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन्हें इतना मारा कि मौत हो गई. 50 वर्षीय रामदयाल मजदूर थे, ये टीकमगढ़ से दिल्ली मजदूरी करने जा रहे थे।  ​ ​ यह वीडियो इस कदर वायरल हुई कि इसे साढ़े 3 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। जबकि साढ़े 4 हजार से अधिक यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है। वहीं पोस्ट पर 200 के ऊपर कमेंट्स भी आए हैं, जिसमें आगरा जीआरपी का कमेंट भी शामिल हैं।

आगरा जीआरपी का रिप्लाई… X पर वायरल इस वीडियो पर जवाब देते हुए @spgrpagra ने लिखा- उक्त घटना दिनांक 22 अप्रैल 2025 की है। उक्त प्रकरण में मृतक का पोस्ट मार्टम कराया गया तो प्राप्त रिपोर्ट में शरीर पे किसी भी प्रकार के चोटों के निशान नहीं है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृत्यु का कारण हृदयाघात (heart attack) होना पाया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही/जांच प्रचलित है।
गुनाह बस गरीब होना है… image

कमेंट सेक्शन में यूजर्स ट्रेन में हुई इस घटना पर प्रतिक्रिया देते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भारत में सबसे बड़ा गुनाह है गरीब होना। भारत के गरीब लोगों के सबसे बड़े दुश्मन उसके साथ वाले देशवासी ही है जो गरीब नहीं है । और लोग वासुदेव कुटुम्बकम की बम्बइया बकैती करते रहते है। दूसरे यूजर ने कहा कि बेहद शर्मनाक कृत्य, समाज में मानसिक विकृति विकराल रूप ले रही है।

Loving Newspoint? Download the app now