Next Story
Newszop

धौला कुआं से गुरुग्राम जाने वाले NH-48 पर दूसरे फेज का काम लगभग पूरा, जाम से मिलेगी राहत

Send Push
नई दिल्ली: धौला कुआं से गुरुग्राम जाने वाले NH-48 पर लगने वाले जाम से लोग सालों से परेशान है। मगर अब ट्रैफिक पुलिस ने NHAI के साथ मिलकर लोगों को जाम से निजात दिलाने का काम शुरु कर दिया है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस तीन फेजों में काम कर रही है। पहले फेज का काम पूरा हो चुका है और अब लगभग तीन दिन में दूसरे फेज का काम भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।दूसरे फेज के बाद आखिरी और तीसरे फेज का काम शुरू किया जाएगा। इसके बाद NH-48 पर लगने वाले जाम से लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी। पहले फेज में शंकर विहार में हाईवे से सर्विस लेन में जाने और बाहर निकलने वाला रास्ता 16 अप्रैल को ही बंद कर दिया था। इससे सर्विस लेन में जाम की समस्या काफी कम हो गई है।डीसीपी राजीव कुमार ने बताया कि NH-48 पर लगने वाले जाम को लेकर NHAI के साथ मीटिंग की गई। उसके बाद यह पता चला कि शंकर विहार महिपालपुर चौक और टेल्को चौक पर गाड़ी बाहर निकलती हैं। इस कारण वहां पर जाम लगाता है। उसके बाद समस्या को दूर करने लिए काम शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे फेज के तहत टेल्को रोड पर आने और जाने वाले रास्ते को अलग किया गया है। यहां टनल बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अभी तक हाईवे पर आने और जाने का एक ही रास्ता था। लेकिन अब अंदर आने का रास्ता अलग बन रहा है और हाईवे से बाहर निकलने का रास्ताल भी कुछ दूरी पर अलग बन रहा है। अब क्रॉस ट्रैफिक समस्या खत्म हो जाएगी। वही, तीसरे फेज का काम भी लगभग एक महीने में पूरा हो जाएगा। हनुमंत कथा के कारण 26 से 30 अप्रैल तक ट्रैफिक रहेगा डायवर्टश्री हनुमंत कथा कार्यक्रम के चलते 26 से लेकर 30 अप्रैल तक DDA ग्राउंड, रेडिसन ब्लू के पास पश्चिम विहार क्षेत्र में स्पेशल ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था लागू रहेगी। एडिशनल कमिश्नर (ट्रैफिक) सत्यवीर कटारा ने बताया कि धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा के चलते आस-पास के क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध लागू रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि भारी भीड़ होने की संभावना के चलते साई बाबा मंदिर रोड, पश्चिम विहार और आउटर रिंग रोड की साइड ट्रैफिक प्रतिबंध रहेगा। इसलिए यात्रियों को ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है। साथ ही सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। कहां होगा डायवर्जनज्वाला हेरी मार्केट से नांगलोई जाने वाले यात्री पहले विकल्प के तौर पर डॉ मेजर अश्विनी मार्ग से पीरागढ़ी चौक की और बाएं मुड़ें। दूसरे विकल्प के तौर पर चौधरी बलबीर सिंह मार्ग से पीरागढ़ी चौक की तरफ बाएं मुड़ें। जनकपुरी डिस्ट्रिक सेंटर से नांगलोई जाने वाले यात्री पहले विकल्प के तौर पर एलिवेटेड रोड के नीचे मीरा बाग-निलोठी रोड, ज्वाला हेरी 60 फुटा रोड, उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन से नांगलोई की और जा सकते हैं। वहीं दूसरे विकल्प के तौर पर एलिवेटेड रोड के अंत से भेरा एनक्लेव अंडरपास से पीरागढ़ी से मंगोलपुरी फ्लाईओवर के नीचे से यू टर्न लेकर नांगलोई की ओर जा सकते है।
Loving Newspoint? Download the app now