Next Story
Newszop

इंटर्नशिप या जैकपॉट! IIM स्टूडेंट ने की 2 महीने में 7 लाख रुपये की कमाई, यूजर्स बोले - डिग्री मैटर करती है भाई

Send Push
अभी कुछ ही दिन पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक टॉपर का पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें वो कहती हुई नजर आई थी कि उसके पास 50 से ज्यादा सर्टिफिकेट्स और 10 से ज्यादा मेडल है, लेकिन फिर भी उसे एक इंटर्नशिप ढूंढने में परेशानी हो रही है।

उसके इस पोस्ट ने स्टूडेंट्स के बीच ये बहस खड़ी कर दी थी कि क्या वाकई ड्रिग्री मैटर करती है। अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि हाल ही में एक ऐसी कहानी सामने आई जिसने सोशल मीडिया पर एक और बहस छेड़ दी है। ये कहानी एक IIM कलकत्ता में पढ़ाई कर रही स्टूडेंट की है, जिसे समर इंटर्नशिप के लिए हर महीने 3.5 लाख रुपये स्टाइपेंड मिल रहा है।
क्या डिग्री अब भी जरूरी है? image

ये जानकारी मुंबई की एक ब्रांडिंग एजेंसी की फाउंडर साक्षी जैन ने अपने LinkedIn पोस्ट में शेयर की। उन्होंने लिखा कि वो हाल ही में अपनी एक दोस्त से मिलीं, जो इस समय मुंबई में इंटर्नशिप कर रही है। जब उन्हें पता चला कि उनकी दोस्त को सिर्फ दो महीने की इंटर्नशिप के लिए कुल 7 लाख रुपये मिल रहे हैं, तो वो शॉक रह गईं।


देखें वायरल पोस्ट​साक्षी ने अपने पोस्ट में एक सवाल उठाया, 'आज के डिजिटल दौर में जब लोग कहते हैं कि डिग्री कोई मायने नहीं रखती, तो क्या सच में ऐसा है?’ उन्होंने खुद माना कि वो भी पहले ऐसा ही सोचती थीं, लेकिन अब उन्हें लगता है कि अच्छे इंस्टीट्यूट की डिग्री आज भी कई बड़े दरवाजे खोल सकती है। ​उन्होंने लिखा, 'शायद डिग्री हर जगह काम न आए, लेकिन कई बार ये ऐसे मौके दिला देती है जिनके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं होता।'
लोखों ने शेयर किए अपने एक्सपीरियंस image

ये पोस्ट @thecontentedge नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया जो तेजी से वायरल हो गया। 16 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा। कई लोगों ने अपने अनुभव भी शेयर किए, जहां उन्होंने बताया कि कैसे IIT और IIM जैसे टॉप इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स शानदार इंटर्नशिप और नौकरी के ऑफर पाते हैं।

एक यूजर ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं। IIM/IIT में पास होने के लिए किसी को कितनी मेहनत करनी पड़ती है। वे इसके लायक हैं।' दूसरे ने लिखा, 'इंटर्न को हर महीने 3.5 लाख मिल रहा है, जब मैंने शुरुआत की थी तब यही मेरी सालभर की सैलरी थी।'

Loving Newspoint? Download the app now