उसके इस पोस्ट ने स्टूडेंट्स के बीच ये बहस खड़ी कर दी थी कि क्या वाकई ड्रिग्री मैटर करती है। अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि हाल ही में एक ऐसी कहानी सामने आई जिसने सोशल मीडिया पर एक और बहस छेड़ दी है। ये कहानी एक IIM कलकत्ता में पढ़ाई कर रही स्टूडेंट की है, जिसे समर इंटर्नशिप के लिए हर महीने 3.5 लाख रुपये स्टाइपेंड मिल रहा है।
क्या डिग्री अब भी जरूरी है?
ये जानकारी मुंबई की एक ब्रांडिंग एजेंसी की फाउंडर साक्षी जैन ने अपने LinkedIn पोस्ट में शेयर की। उन्होंने लिखा कि वो हाल ही में अपनी एक दोस्त से मिलीं, जो इस समय मुंबई में इंटर्नशिप कर रही है। जब उन्हें पता चला कि उनकी दोस्त को सिर्फ दो महीने की इंटर्नशिप के लिए कुल 7 लाख रुपये मिल रहे हैं, तो वो शॉक रह गईं।
देखें वायरल पोस्टसाक्षी ने अपने पोस्ट में एक सवाल उठाया, 'आज के डिजिटल दौर में जब लोग कहते हैं कि डिग्री कोई मायने नहीं रखती, तो क्या सच में ऐसा है?’ उन्होंने खुद माना कि वो भी पहले ऐसा ही सोचती थीं, लेकिन अब उन्हें लगता है कि अच्छे इंस्टीट्यूट की डिग्री आज भी कई बड़े दरवाजे खोल सकती है।
उन्होंने लिखा, 'शायद डिग्री हर जगह काम न आए, लेकिन कई बार ये ऐसे मौके दिला देती है जिनके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं होता।'Met a friend from IIM Calcutta yesterday. She’s interning in Mumbai.
— Sakshi Jain • LinkedIn Strategist (@thecontentedge) April 20, 2025
Getting paid 3.5L per month🫠
And it kinda hit me- 7 lakhs in 2 months?
Maybe degrees do hold some weight after all😳
लोखों ने शेयर किए अपने एक्सपीरियंस
ये पोस्ट @thecontentedge नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया जो तेजी से वायरल हो गया। 16 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा। कई लोगों ने अपने अनुभव भी शेयर किए, जहां उन्होंने बताया कि कैसे IIT और IIM जैसे टॉप इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स शानदार इंटर्नशिप और नौकरी के ऑफर पाते हैं।
एक यूजर ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं। IIM/IIT में पास होने के लिए किसी को कितनी मेहनत करनी पड़ती है। वे इसके लायक हैं।' दूसरे ने लिखा, 'इंटर्न को हर महीने 3.5 लाख मिल रहा है, जब मैंने शुरुआत की थी तब यही मेरी सालभर की सैलरी थी।'
You may also like
मुर्शिदाबाद की घटना बेहद भयावह, बंगाल सरकार से नहीं मिला उचित सहयोग: राष्ट्रीय महिला आयोग
गुजरात: जामनगर में कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक, संगठन को मजबूत करने का लिया गया संकल्प
दैनिक राशिफल : 26 अप्रैल की सुबह, इन 3 राशियों पर ख़ुशी का पहाड़ टूटेगा…
IPL 2025: SRH ने जीता महत्वपूर्ण मुकाबला, CSK के खिलाफ जीता मुकाबला
गुड बैड अग्ली: अजीत कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम