Next Story
Newszop

सुअर और पाकिस्तानी यहां नहीं आएं, इंदौर की छप्पन दुकान में लोग जनरल मुनीर के पोस्टर पर बरसा रहे जूते

Send Push
इंदौर: सबसे मशहूर और व्यस्त फूड मार्केट '56 दुकान' पर शुक्रवार को पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की मौत के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर है, लेकिन इंदौर ने विरोध का जो तरीका अपनाया, वह अनोखा और तीखा था। पाकिस्तानी आर्मी चीफ को बनाया सुअरव्यापारियों ने पाकिस्तान के मेजर जनरल असीम मुनीर को आतंकी हमले का जिम्मेदार ठहराते हुए मेजर का एक पोस्टर लगाया, जिसमें मुनीर को सुअर के रूप में दर्शाया गया है। यही नहीं, दुकानों के बाहर साफ तौर पर लिखा गया था “PIGS & PAKISTANI CITIZENS ARE NOT ALLOWED”। यानी अब इस मार्केट में पाकिस्तानियों और ‘सूअरों’ का प्रवेश वर्जित है। लोग मार रहे जूतेवहीं, लोगों ने इस पोस्टर पर न सिर्फ गुस्सा निकाला बल्कि जूतों से मारते हुए जमकर विरोध दर्ज कराया। व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि ये विरोध सिर्फ तस्वीर तक सीमित नहीं है, ये शहर की आत्मा का आक्रोश है। जिन लोगों ने धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या की, वे इंसान नहीं हो सकते। वे राक्षस हैं और हमने उन्हें सुअर की संज्ञा दी है। हम चाहते हैं कि ऐसी कायराना हरकत करने वालों को मौत से भी बड़ी सजा मिले।गुंजन शर्मा ने कहा की अब हिंदुस्तान सजा का इंतजार नहीं करेगा, अब देश का हर नागरिक मौत का बदला मौत से चाहता है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर पर लग रहे आरोपपाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने चंद दिनों पहले ही प्रवासी पाकिस्तानियों के एक सम्मेलन में किसी जिहादी मौलाना की तरह तकरीर की थी। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ भारत के खिलाफ जहर उगला था, बल्कि खुद को हिंदुओं का दुश्मन भी करार दिया था। जनरल मुनीर ने 16 अप्रैल को कहा कि हमारे पूर्वजों का मानना था कि हम जीवन के हर संभव पहलू में हिंदुओं से अलग हैं। हमारा धर्म अलग है। हमारे रीति-रिवाज अलग हैं... यही दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव थी।
Loving Newspoint? Download the app now