Next Story
Newszop

ट्रेन में शराब पी रहे बंदों से भिड़े अंकल, नशे में धुत शख्स को मारा थप्पड़, यात्री बोले- 100 नंबर पर कॉल करो!

Send Push
भारतीय रेलवे ने ट्रेन के अंदर सफर करने वालों यात्रियों के लिए कुछ नियम-कानून बनाए है, जिसका हर यात्री को सभ्यता के साथ पालन करना होता है। ट्रेन में तेज म्यूजिक बजाने से लेकर शराब पीना तक मना होता है। यहां तक की शराब पीने पर रेलवे के द्वारा कड़ी कार्रवाई का भी प्रावधान है। लेकिन इंटरनेट पर वायरल वीडियो में पैसेंजर्स का एक ग्रुप नशे में धुत देखा जा सकता है।

ट्रेन में शराब पीने वाले बंदे की अंकल ने धुलाई भी की है। बताते चले कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 271 के तहत ट्रेन में शराब पीकर हंगामा करने पर 3 महीने की जेल या ढाई हजार के जुर्माने का प्रावधान है। इसके अलावा मौके पर मौजूद टीटीई भी RPF बुलाकर तुरंत उस पैसेंजर को ट्रेन से उतरवा सकता है, जो रेलवे के नियमों का बड़ा उल्लंघन कर रहा हो।
तूने गाली क्यों दी!इस वीडियो में हो रहे क्लेश की शुरुआत गाली बकने से होती है, जिसके बाद एक पैसेंजर को बोलते हुए सुना जा सकता है कि तूने गाली क्यों दी, जबकि दूसरा पैसेंजर कह रहा होता है कि 100 नंबर पर कॉल करो। यह क्लेश दरअसल, नशे में चढ़े उन 2 युवकों की वजह से हो रहा है, जिन्होंने पहले से ही शराब पी रखी होती है। उनकी इसी हरकत के लिए वीडियो में एक पैसेंजर को उन दोनों को चांटा मारते देखा जा सकता है। ट्रेन की लोअर साइड बर्थ पर बैठे 3 पैसेंजर्स अपनी गलती मानने को भी तैयार नहीं होते हैं। जिसके चलते पैसेंजर्स की इन तीनों बंदों से लड़ाई होती है।अब लोग भी इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। X पर इस वीडियो @gharkekalesh ने पोस्ट करते हुए लिखा- अंकल और कुछ लड़कों के बीच ट्रेन के अंदर शराब पीने को लेकर क्लेश। अब तक इस वीडियो को 17 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट को ढाई सौ से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है।

इतनी हिम्मत कहा से आती है! image

यूजर्स कमेंट सेक्शन में नशा करके सफर करने वाले पैसेंजर्स की जमकर क्लास लगा रहे हैं। कई लोगों जहां ऐसे लोगों को जाहिल बता रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि इनका दिमाग खराब हो गया। एक यूजर ने लिखा- इतनी हिम्मत कहां से आती है, इनमें की ट्रेन में पब्लिक के बीच ऐसा काम कर सकें? दूसरे यूजर ने कहा कि ये बंदे ज्यादा मार खाने के हकदार भाई ने इन्हें फिर भी कम मारा है।

Loving Newspoint? Download the app now