एक महिला उस वक्त कैब ड्राइवर पर भड़क गई जब उसने किसी के साथ उनकी लोकेशन शेयर कर दी। हालांकि ड्राइवर ने सफाई दी कि उसने लोकेशन केवल अपने परिवार के साथ साझा की है। लेकिन महिला लगातार सवाल करती रही कि उसने ऐसा क्यों किया।
यह बहसबाजी इतनी तेज हो जाती है कि कैब में बैठी एक लड़की ड्राइवर से शांत होने की गुजारिश करती है। बावजूद इसके, यह टकराव थमता नहीं और पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है। अब इस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग महिला का पक्ष ले रहे हैं, जबकि कुछ इसे स्क्रिप्टेड कहकर खारिज कर रहे हैं।
दोनों की लड़ाई हसबैंड वाइफ जैसी क्यों लग रही है! यह वीडियो X पर @gharkekalesh हैंडल से 24 अप्रैल को पोस्ट शेयर किया। उन्होनें दावा किया गया कि ओला के कैब ड्राइवर ने महिला पैसेंजर की पिकअप और ड्रॉप लोकेशन किसी को फोन के जरिए शेयर की। यह वीडियो 1.15 मिनट का है। इसमें महिला कैब ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठी है। उसने कैमरा ऑन रखा है और ड्राइवर के लोकेशन किसी और के साथ शेयर करने को लेकर सवाल जवाब करती नजर आती है। इस पोस्ट को अब तक 1 लाख 70 हजार व्यूज और लगभग डेढ़ हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा - गाड़ी में GPS होता है, ऐसे फोन पे लोकेशन भेजना गलत है। दूसरे ने लिखा - कैब ड्राइवर की गलती है। वहीं कुछ ने कहा कि यह स्क्रिप्टेड लड़ाई लगती है। एक शख्स ने कमेंट किया- इनकी लड़ाई हसबैंड-वाइफ जैसी क्यों लग रही है। कुल मिलाकर इस मामले पर लोग मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लोकेशन को लेकर भिड़े ड्राइवर और महिला
यह बहसबाजी इतनी तेज हो जाती है कि कैब में बैठी एक लड़की ड्राइवर से शांत होने की गुजारिश करती है। बावजूद इसके, यह टकराव थमता नहीं और पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है। अब इस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग महिला का पक्ष ले रहे हैं, जबकि कुछ इसे स्क्रिप्टेड कहकर खारिज कर रहे हैं।
दोनों की लड़ाई हसबैंड वाइफ जैसी क्यों लग रही है! यह वीडियो X पर @gharkekalesh हैंडल से 24 अप्रैल को पोस्ट शेयर किया। उन्होनें दावा किया गया कि ओला के कैब ड्राइवर ने महिला पैसेंजर की पिकअप और ड्रॉप लोकेशन किसी को फोन के जरिए शेयर की। यह वीडियो 1.15 मिनट का है। इसमें महिला कैब ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठी है। उसने कैमरा ऑन रखा है और ड्राइवर के लोकेशन किसी और के साथ शेयर करने को लेकर सवाल जवाब करती नजर आती है। इस पोस्ट को अब तक 1 लाख 70 हजार व्यूज और लगभग डेढ़ हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा - गाड़ी में GPS होता है, ऐसे फोन पे लोकेशन भेजना गलत है। दूसरे ने लिखा - कैब ड्राइवर की गलती है। वहीं कुछ ने कहा कि यह स्क्रिप्टेड लड़ाई लगती है। एक शख्स ने कमेंट किया- इनकी लड़ाई हसबैंड-वाइफ जैसी क्यों लग रही है। कुल मिलाकर इस मामले पर लोग मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लोकेशन को लेकर भिड़े ड्राइवर और महिला
इस वीडियो की शुरुआत एक कैब ड्राइवर की आवाज से होती है, जो कहता है- साइड में लगाऊं अभी... साइड में लगाऊ... पुलिस को बुलाऊं अभी? रिकॉर्डिंग कर रहे हो न मेरी? इस पर महिला जवाब देती है- तू बुला पुलिस को... तूने किसी को लोकेशन बताई? किसको बताई लोकेशन? क्यों बताई? ड्राइवर कहता है - मैंने अपने घर वालों को लोकेशन बताई है।
वह महिला को चुनौती देता है- अगर ये नंबर मेरे घर वालों का नहीं निकला, तो आप जो चाहे कर लेना। लेकिन महिला लगातार बहस करती रहती है। पीछे बैठी लड़कियां ड्राइवर से कहती हैं- भैया, देर हो रही है... चलिए न। जब बहस थमती नहीं, तो एक लड़की कहती है- भैया, शांत हो जाओ न। लेकिन आगे की सीट पर बैठे दोनों ही अपनी-अपनी बात पर अड़े रहते हैं और बहस जारी रहती है।
You may also like
सीएसजेएमयू के गोद लिए गांव को मुख्य धारा में लाने के लिए छात्रों ने किया अध्ययन
योग को खेल के रूप में पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम, एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का हुआ भव्य शुभारंभ
बीएलए का दावा : क्वेटा में आईईडी ब्लास्ट में पाकिस्तानी सेना के 10 जवान मारे गए
पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना शुरू, कई राज्यों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट
ड्रग्स और हथियार तस्करी के मामले में एनआईए की छापेमारी, कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद