ट्रेन में सफर करते हुए अक्सर महिलाओं को सीट पर सोने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनमें से सबसे बड़ी समस्या होती है प्राइवसी की। ट्रेन में रात के दौरान सोते समय अक्सर मन में ये डर लगा रहता है कि आखिर कौन हमें किस नजर से देख रहा है।
साथ ही कुछ घूरने वाले लोग अक्सर हमें असहज महसूस कराते रहते हैं। इस चक्कर में हम खुद को बार-बार चेकआउट करते रहते हैं कि सब ठीक तो है न। लेकिन हिंदुस्तानी तो जुगाड़बाजी में सबसे आगे रहते ही हैं। अब इसी समस्या का एक जुगाड़ इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रेन में आराम से सोने का जुगाड़
देखें वायरल वीडियोयो चद्दर हैक इंस्टाग्राम पर @dikshu_desle नाम की यूजर ने शेयर किया है। इस पर वीडियो ने 8.6 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। साथ ही वीडियो को एक लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं।
लोगों के मजेदार रिएक्शन्स
साथ ही कुछ घूरने वाले लोग अक्सर हमें असहज महसूस कराते रहते हैं। इस चक्कर में हम खुद को बार-बार चेकआउट करते रहते हैं कि सब ठीक तो है न। लेकिन हिंदुस्तानी तो जुगाड़बाजी में सबसे आगे रहते ही हैं। अब इसी समस्या का एक जुगाड़ इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रेन में आराम से सोने का जुगाड़
वीडियो में एक महिला अपनी लोवर सीट को एक सफेद चादर से कवर करते हुए नजर आ रही है। वह सबसे पहले एक लंबी चादर के एक सिरे को सीट पर चढ़ने वाली सीढ़ी में बांधती है। वहीं दूसरा सिरा सीट को ऊपर टांगने वाले पट्टे में बांधती है।
इससे वो सीट को कवर करने के लिए एक टेम्पोररी पर्दा बना देती है और उसके अंदर जाकर सो जाती है। इससे न कोई उसे देख पाएगा और बिना किसी चिंता के वो आराम से सो सकती है।
देखें वायरल वीडियोयो चद्दर हैक इंस्टाग्राम पर @dikshu_desle नाम की यूजर ने शेयर किया है। इस पर वीडियो ने 8.6 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। साथ ही वीडियो को एक लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं।
लोगों के मजेदार रिएक्शन्स
ट्रेन का यो जुगाड़ू रील देखकर लोगों ने भी इस पर काफी मजेदार रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'फीडिंग करती हुई महिलाओं के लिए अच्छा आईडिया है।' तो दूसरे ने लिखा, 'ध्यान से, कोई बैग न चुरा ले नीचे से।'
You may also like
सीएसजेएमयू के गोद लिए गांव को मुख्य धारा में लाने के लिए छात्रों ने किया अध्ययन
योग को खेल के रूप में पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम, एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का हुआ भव्य शुभारंभ
बीएलए का दावा : क्वेटा में आईईडी ब्लास्ट में पाकिस्तानी सेना के 10 जवान मारे गए
पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना शुरू, कई राज्यों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट
ड्रग्स और हथियार तस्करी के मामले में एनआईए की छापेमारी, कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद