भोपाल: पूरे मध्यप्रदेश में इन दिनों 'लव जिहाद' का मामला ट्रेंडिंग पर है। हर दिन कहीं ना कहीं प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके साथ ही नेताओं द्वारा बयानबाजी का दौर भी चल रहा है। इस दौरान लव जिहाद में एक आरोपी के एनकाउंटर के बाद सियासत और गरमा गई हैं। ऐसे में अब भाजपा के विधायक और फायरब्रांड नेता ने लव जिहाद में कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने धर्मग्रंथों पर सवाल उठाए।जिले की हुजूर विधानसभा से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि अगर आरोपी ने कहा है कि इस्लाम में हिंदू लड़कियों के साथ बलात्कार करना सवाब का काम है। तो मैं पूछता हूं कि ये शिक्षा किस धर्मग्रंथ में दी गई है? ऐसे धर्मग्रंथों की जब्ती की जाए, और उन मौलवियों पर भी कार्रवाई हो, जिन्होंने इस तरह की आपराधिक प्रेरणा दी हो। कमिश्नर को खत लिखकर की मांगविधायक शर्मा ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि अगर आरोपी ने यह कबूल किया है कि इस्लाम के अनुसार हिंदू बहन-बेटियों के साथ बलात्कार करना सवाब का काम है, तो मैं पूछना चाहता हूं कि ये शिक्षा कौन से धर्मग्रंथ में दी गई है? उस ग्रंथ को जब्त किया जाना चाहिए। शर्मा ने कहा कि उन्होंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि इस मामले की तह तक जाया जाए। साथ ही यह पता लगाया जाए कि आरोपी को ऐसी आपराधिक प्रेरणा कहां से मिली।विधायक ने पूछा कि क्या यह शिक्षा किसी मस्जिद में दी गई? किसी मदरसे में पढ़ाया गया? या किसी मौलवी ने उसे यह मानसिकता दी? यदि ऐसा है, तो उन मौलवियों और शिक्षण स्थलों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में एक बड़ा गिरोह सक्रिय हो सकता है। आरोपियों को नहीं बख्शने की मांगलव-जिहाद मामले पर उग्र होते हुए विधायक ने कहा कि अनेक बेटियों का शारीरिक शोषण करने वाले जिहादियों को मोहन सरकार की पुलिस बिरयानी नहीं खिलाएगी। यह सरकार अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आएगी। विधायक ने आशंका जताई कि इस पूरे मामले में एक बड़ा गिरोह सक्रिय हो सकता है, जिसके तार बैरसिया और भोपाल की अन्य घटनाओं से भी जुड़े हो सकते हैं। जांच की जाएगी तो हजारों की संख्या में ऐसे अपराधी सामने आ सकते हैं। इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश होना चाहिए। छानबीन में किसी को भी न बख्शा जाए, उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की।
You may also like
मुसलमान भी बन गई, सेक्स भी कर लिया फिर भी धोखा दे गया अब्दुल, जैसे ही और लड़की से बनाने लगा संबंध खाई में फेंक आया ˠ
हरियाणा में बेटे की शादी को लेकर बरात में गया था सारा परिवार, लुटेरों ने महिला की कर दी हत्या
सरकार की ब्लैकआउट एडवाइजरी! 2 मिनट के वीडियो में जानिए जानिए क्या करना है ज़रूरी और किन बातों से रहें दूर
राजस्थान के इस जिले में 4 साल से लटका 140 करोड़ रुपए के मेगा हाईवे का निर्माण, कबतक कागजों में रहेगी फाइल ?
आखिर क्यों सिर्फ एक जीत के पीछे राणा कुंभा ने लुटाई थी 90 लाख सोने की अश्रफीया, वीडियो में सामने आया 600 साल पुराना राज