जयपुर: जयपुर में खेले गए आईपीएल 2025 के मैच में, राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पिछले मैच में तूफानी शतक लगाने वाले वैभव, इस बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वैभव ने पिछले ही मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ तेज तर्रार शतक ठोक सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन इस बार वो फेल रहे। उतर गया राहुल द्रविड़ का चेहरा राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच गुरुवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला था। पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी इस मैच में असफल रहे। वह दीपक चाहर की गेंद पर विल जैक्स को कैच दे बैठे। उनके जल्दी आउट होने से स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ भी निराश दिखे। उन्होंने पिछले मैच में वैभव के शतक पर खुशी जताई थी। https://x.com/RamanSingha28/status/1917969102213095635?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1917969102213095635%7Ctwgr%5E0cbdf151b234c69c5436e76607ba242cb965611b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftimesofindia.indiatimes.com%2Fsports%2Fcricket%2Fipl%2Ftop-stories%2Frahul-dravid-cant-hide-disappointment-as-vaibhav-suryavanshi-falls-for-a-duck-vs-mumbai-indians%2Farticleshow%2F120799520.cms
मुंबई के बल्लेबाजों ने जमकर कूटाइससे पहले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया। रोहित शर्मा (36 गेंदों में 53 रन) और रायन रिकेल्टन (38 गेंदों में 61 रन) ने 116 रनों की साझेदारी की। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रोहित ने स्पिनरों को निशाना बनाया, खासकर महीश तीक्ष्णा को। रिकेल्टन ने तेज गेंदबाजों को खूब मारा। सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने 23 गेंदों में 48-48 रन बनाए। इसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 217 रन बनाए। पिछले मैच में कूद पड़े थे द्रविड़राहुल द्रविड़, जो वैभव के पिछले मैच में शतक बनाने पर व्हीलचेयर से उठकर खड़े हो गए थे, इस बार निराश दिखे। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस बारे में खूब बातें कीं। मुंबई इंडियंस ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा। जवाब में राजस्थान की टीम सिर्फ 117 रनों पर इस मैच में ऑलआउट हो गई। इसी के चलते राजस्थान अब आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।Rahul Dravid erasing all the homework that he has written for Vaibhav Sooryavanshi in previous match pic.twitter.com/QhPqKNcFr5
— Forever_ICT (@loyal_cskian) May 1, 2025
You may also like
SL-W vs IN-W Dream11 Prediction, 4th ODI Tri Series: चमारी अट्टापट्टू या हरमनप्रीत कौर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
सुप्रीम कोर्ट से JSW स्टील को बड़ा झटका, डील रद्द होते ही शेयर लुढ़के; निवेशकों में बेचैनी!
प्रयागराज का ऐतिहासिक रेलवे पुल होगा कायाकल्प, यमुना पर बनेगा अत्याधुनिक नया पुल
Bihar Vacancy 05 : 4008 विभिन्न कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्ती की सूचना, 10वीं 1वीं पास करें आवेदन 〥
मुक्त विश्वविद्यालय में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना