नई दिल्ली: आईपीएल 2025 सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभी तक बुरे सपने की तरह गुजरी है। सितारों से सजी यह टीम इस सीजन अब तक कुल 10 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसे 7 में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में सनराइजर्स की टीम को सिर्फ तीन मैचों में जीत मिल पाई है। इस तरह 6 अंक के साथ वह पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। टूर्नामेंट में सनराइजर्स के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उसके लिए करो या मरो का मैच था, लेकिन टीम को 38 रन से मात मिली। इस हार के बावजूद सनराइजर्स प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है, लेकिन अब किसी चमत्कार से ही वह इसके लिए अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद है। क्योंकि उसके पास अभी टूर्नामेंट में कुल 4 मैच बचे हुए हैं। ऐसे में सनराइजर्स के पास मौका है कि वह किसी तरह 14 अंक तक पहुंच जाए, लेकिन इसके लिए सनराइजर्स को अपने सभी मैच जीतने होंगे। एक भी हार उसके लिए भारी पड़ेगा। क्या 14 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंच सकती है SRHप्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी भी टीम को कम से कम 16 अंक की जरूरत होती है। हालांकि, रन रेट के समीकरण से 14 अंकों के साथ भी टीमें क्वालीफाई कर जाती है, लेकिन यहां सवाल ये है कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अगर 14 अंक ले आती तो वह प्लेऑफ में पहुंच पाएगी। सनराइजर्स के लिए इस सीजन में अब कुछ भी नहीं बचा है भले ही टीम के पास मौका है कि वह 14 अंक तक पहुंच जाए। दरअसल पॉइंट्स टेबल में पहले ही तीन टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और गुजरात 14-14 जुटा चुकी है। इसके अलावा रन रेट के मामले में भी वह सनराइजर्स के कहीं बेहतर स्थिति में है। इसके अलावा पंजाब किंग्स के पास 13 अंक है जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पास 12 पॉइंट्स हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, केकेआर और लखनऊ की टीम के पास भी अभी 16 अंक तक पहुंचने का मौका है। ऐसे में सनराइजर्स के लिए अब कोई उम्मीद नहीं बचती है कि वह प्लेऑफ में पहुंच पाए। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट के लिए टूर्नामेंट में बचे हुए मैच अब सिर्फ औपचारिकता मात्र रह गई है।
You may also like
शुभमन गिल की कप्तानी में इस खिलाड़ी के साथ हो रहा है अन्याय, प्लेइंग XI में रखकर नहीं करा रहे बॉलिंग
सिर्फ 7 दिनों तक सुबह खाली पेट पिएं अदरक का पानी। यह 7 रोग हो जाएंगे खत्म 〥
अगर भारत और पाकिस्तान में युद्ध छिड़ जाए? उत्तर कोरिया का रुख किसके साथ?
टैरो राशिफल, 4 मई 2025 : नीचभंग राजयोग से मिथुन सहित 3 राशियों के लिए भाग्यशाली दिन, समाज में पाएंगे पहचान, पढ़ें कल का टैरो राशिफल
क्या शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को लात मारी? VIDEO हुआ वायरल